Wednesday, January 22

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :


चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने  आज आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबङा की अगुआई में  मोदी हटाओ देश बचाओ का आगाज का हुँकार भरा गया ,कई जगह लगाए गए मोदी हटाओ के पोस्टर  ?? आप के पार्षद,पूर्व कार्यकर्ता,पदाधिकारी  आज सैक्टर 27 में आयोजित हुए और अपनी गाङियो के शीशों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाकर सरकार के विरूद्ध अपना रोष जाहिर किया गया , आपको बताते चलें कि प्रदीप छाबङा को अभी हाल ही में पंजाब कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अभी तक जो लोग आप से नाराज चल रहें थे,वह सभी अब प्रदीप छाबङा की अगुआई में एक जुट नजर आने लगे हैं, आप के पार्षद जसवीर सिंह लाडी के वार्ड में उनके समर्थकों द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाने की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तुरंत पुलिस ने पोस्टर अपनें कब्जे में लिए, हालांकि पार्टी समर्थकों का कहना है कि निगम और प्रशासन उन्हे कभी अनुमति नहीं देगा,लेकिन वह गाङियो में तो लगा ही सकतें हैं  ??

पुलिस को जितने चालान करनें हैं कर ले, हम तो लगाकर ही घूमेंगे ??

प्रदीप छाबङा ने बताया कि पुलिस ने उनके 132 साथियों पर एफआईआरदर्ज हुए है, वह डरने वाले नही है, पुलिस अगर चाहें तो हमें जेल में भी डाल सकती है  ??