Wednesday, January 22

अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज रामभक्तों के लिए करेंगें अमृत वर्षा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

महिला सुंदरकांड सभा द्वारा संचालित श्री हनुमन्त धाम, सेक्टर 40-बी में भव्य राम कथा का आयोजन 31 मार्च से 8 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज अपने मुखावृन्द से श्री राम जी के भक्तों के लिए अमृत वर्षा करेंगें। सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार श्री राम कथा, राम चरित्र, राम जी की भक्ति, राम जी की स्तुति, श्री राम वन्दना, श्री राम जी को अति प्रिय है, इसलिए हनुमंत धाम में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आकर्षक एवं अलौकिक कलश यात्रा 31 मार्च सुबह 11.00 बजे से निकाली जाएगी। राम कथा प्रतिदिन 31 मार्च से 7 अप्रैल तक रोजाना दोपहर बाद 4.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक होगी। तत्पश्चात प्रतिदिन कथा उपरान्त दूध एवं प्रसाद आदि भी वितरित किया जाएगा। अंतिम दिन 8 अप्रैल को कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी व कथा उपरान्त मिठाई का भोग लगेगा। कथा उपरान्त विशाल भण्डारा बरताया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन 27 मार्च से 8 अप्रैल तक शुभ मूहूर्त के अनुसार विशेष पूजा एवं हवन का आयोजन भी होगा।