Saturday, December 28

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वां विशाल रक्तदान शिविर श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकेवाला बसातियाँवाला में आयोजित हुआ जिसमें 207 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ ,ब्लड डोनेशन की व्यवस्था  पीजीआई चंडीगढ़ से आई टीम ने संभाली व बहुत साफ सफाई व गंभीरता से सफलतापूर्वक कार्य किया।

पीजीआई चंडीगढ़ की टीम 1 यूनिट रक्त को उसकी अलग अलग 3 विशेषताओं में बदल देती है इससे एक ही समय में एक यूनिट रक्त से 3 मरीजों को अलग अलग रक्त की पूर्ति की जाती है,रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है, और श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह 25 वाँ रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं का व शिविर में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का,पीजीआई चंडीगढ़ से आई डाक्टरो की टीम का वह धन्यवाद करते है,मंदिर कमेटी सदस्य रोबिन अग्रवाल व ओमकार ने बताया कि कोरोना काल से ही दोनों संस्थाएं मिलकर सामाजिक व जनहित के कार्य कर रही हैं और आगे भी यह व्यवस्था ऐसे ही जारी रहेगी,सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मंदिर कमेटी सदस्य रोबिन अग्रवाल,कमेटी सदस्य ओमकार,रितेश गुप्ता मुख्य मंदिर पुजारी त्रिलोकपुर देवी,पीजीआई चंडीगढ़ डाक्टर सूचेत सचदेव ,पीजीआई प्रोफेसर,पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता,जयकरण विभाग अध्यक्ष,शिव चरण,समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग,सीमा सिंगला,आदेश गोयल,रशमी शर्मा ,अमरजीत कौर,इंदरजीत मित्तल आदि सैंकडो श्रधालु मौजूद रहे।