Thursday, December 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि माँ भगवती के परम पवित्र नवरात्रि पर्व चल रहा है जिसमें उन्होंने व्रत रखा।आज शुभ दुर्गा अष्टमी के पवित्र पावन अवसर पर उन्होंने माँ भगवती की आराधना करते हुए कन्या पूजन किया व माँ भगवती को भोग लगाकर व्रत पूर्ण किया। माँ भगवती के चरणों में शीश नवाकर आर्शीवाद प्राप्त किया,छोटी छोटी कंजकों के पैर उन्होंने अपने हाथों से पानी द्वारा धोकर उनका विधी विधान से पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

कपिल ने कहा कि या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै  नमस्तस्यैनमस्तस्यै नमो नम: यह केवल एक मंत्र नही अपितु मनुष्य के जीवन का आधार है और इस मंत्र जप से सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण हो रहा है। कपिल गर्ग ने अष्टमी के पावन अवसर पर सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्ष में दो बार नवरात्रों में कंजकों की पूजा अर्चना की जाती है इसी तरह हमें अपने जीवन में हर दिन मातृ शक्ति व कन्याओं का सम्मान करना चाहिए तथा बेटियों को बेटों की भांति परवरिश देनी होगी ताकि समाज का स्वरूप सशक्त व सुद्रढ़ सके।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने सभी नागरिकों को पवित्र दुर्गा अष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।