विमेन्स ग्रुप इंडिया का न्यूरो थैरेपी साप्ताहिक शिविर संपन्न
- प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 29 मार्च :
विमेन्स ग्रुप इंडिया न्यूरो थैरेपी साप्ताहिक का समापन हुआ। उद्योगपति संजय सातरोडिया के सानिध्य में चले कैंप में देहरादून से आए न्यूरोथेरेपिस्ट डॉ. अमित सोनी व उत्तराखंड के धनोल्टी से आई डॉक्टर स्वाति ने अपनी सेवाएं दी। ग्रुप के राष्टीय अध्यक्ष जसवंत गोयल दादरीवाला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस निशुल्क कैंप में 175 बार थैरेपी देकर जुड़ी बुटियों से बने तेल आदि से इलाज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सातरोडिया ने कहा की विमेन्स ग्रुप इंडिया का यह प्रयास सराहनीय है।
सीए रमेश जैन ने डॉ. अमित सोनी को शॉल ओढ़ाकर व डॉ. स्वाति रंगड़ को अनिता जैन ने पटका पहना कर सम्मानित किया। शिविर में सभी ने अपने अपने इलाज से हुए स्वास्थ लाभ बारे बताया। अधिकतर लोगों को कमर गर्दन व घुटने आदि में दर्द से निजात दिलवाए जाने पर डॉक्टर साहब का धन्यवाद किया।
डॉ. सोनी ने बताया उनके 52 कैंपों से काफी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हिसार में जून-जुलाई में एक मैगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। दादरीवाला ने डॉ. सोनी को को विमेन्स ग्रुप की तरफ से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब सेंट्रल हिसार के पूर्व प्रेसिडेंट वीरेंद्र तनेजा, नमिता गर्ग, नेहा बंसल, पुण्या बंसल, सुदेश सोनी, सत्यवान, सुनीता मित्तल, जितेंद्र, महावीर प्रसाद, संतोष मलिक, संतोष सैनी, सतबीर तोमर, रमेश जैन, शशि, सोनू, विनीता जैन, भारती अरोड़ा, नवीन कुमार, रविन्द्र यादव, प्रवीन अरोड़ा, सुमन तनेजा को कैंप में सहभागिता के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर ललित गुप्ता, करुणा गोयल, तरुण गुप्ता, प्रीति गुप्ता भी उपस्थित रहे।