नकली खादें और कीटनाशक दवाओं की शिकायत के लिए अलग नंबर जल्द होगा शुरू
कपास का एरिया बढ़ाने की हिदायतें, 33 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा कपास का बीज
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कृषि विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों को बीते दिनों बारिश के कारण खऱाब हुई फसलों के असली आंकड़े भेजने के आदेश दिए हैं। पंजाब भवन में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों और मुख्य कृषि अफसरों के साथ बैठक के दौरान धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि फसलों के हुए नुकसान का मुआवज़ें बैसाखी के आस-पास देना शुरू कर दिया जायेगा, इसलिए मुख्य कृषि अफ़सर नुकसान की असली तस्वीर राज्य सरकार के सामने पेश करें। उन्होंने कहा कि असली आंकड़े सिफ़ारिश रहित और किसानों को किसी भी परेशानी के बिना जल्द भेजने को सुनिश्चित बनाया जाए।
इस मौके पर धालीवाल ने नकली खादें और नकली कीटनाशक दवाओं संबंधी गंभीर नोटिस लेते हुए ऐलान किया कि जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए एक अलग शिकायत नंबर जारी किया जायेगा, जहाँ वह इस सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। ऐसी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करने के लिए उन अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी कीं। उन्होंने कहा कि खादें और कीटनाशक दवाओं की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और दोषी किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा सिफ़ारिश किए गए मानक बीज खरीदने के लिए जागरूक किया जाये, जोकि प्राकृतिक आपदाओं को बर्दाश्त कर सकने की क्षमता रखते हों।
धालीवाल ने आगामी गेहूँ के खरीद सीजन के लिए भी अधिकारियों को ख़ास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को नाड़ न जलाने के लिए प्रेरित किया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि भूसे का प्रयोग चारे के लिए ही किया जाये। उन्होंने किसानों के लिए जागरूक कैंप लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कपास का एरिया बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार गंभीर यत्न कर रही है और कपास पट्टी के किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सब्सिडी पर बीज खरीदने और कपास लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक कपास पट्टी के किसानों को समय पर पानी दिया जायेगा।
इसके अलावा कृषि मंत्री ने हिदायत दी कि कम समय और कम पानी लेने वाली धान की पीआर 126 किस्म के बीजों को लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि धान की पीआर 126 किस्म के अधीन इस साल अधिक से अधिक क्षेत्रफल लाने के लिए फील्ड अधिकारी अब से ही कोशिशें तेज़ कर दें। उन्होंने कहा कि जो इलाके धान की सीधी बिजाई के लिए ज़्यादा अनुकूल हैं, अधिकारी उन इलाकों का चयन करें और वहाँ के किसानों को सीधी बिजाई के लिए प्रेरित करें।
धालीवाल ने कहा कि किसानों के कल्याण और आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की कृषि नीति तैयार की जा रही है। इस मकसद के लिए आम लोगों से सुझाव माँगे गए हैं। उन्होंने फील्ड अफसरों को कहा कि यदि उनके इलाकों में कोई सफल या प्रोग्रेसिव किसान है तो उससे सुझाव भिजवाए जाएँ।
उन्होंने इस मौके पर पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति का ख़ास जि़क्र करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्ट या रिश्वतखोर अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण हरेक अधिकारी और कर्मचारी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह, सभी जि़लों के मुख्य कृषि अफ़सर और मुख्य दफ़्तर के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- हे अटल तुम तो काव्य की अनवरत बहती धार थे…
- मरीजों के तीमारदारों के लिए चाय का लंगर लगाया
- भर्तियों में धांधली की आदत से बाज आने को तैयार नहीं बीजेपी : हुड्डा
- उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देने की मांग,
- मास्टर शेफ़ खिताब के लिए भवनीत कौर ने 5वां स्थान हासिल किया
- धर्म पर शहादत का प्रेरक है वीर बाल दिवस : डॉ के०सी० शर्मा
- डीएफएससी एफएसओ इंस्पेक्टर तथा सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
- श्री फतेहगढ़ साहिब जाने वाली संगत के लिए नि:शुल्क बस सेवा का आयोजन किया