मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया उत्कर्ष फाउंडेशन ने
महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सैनेटरी पैड्स का वितरण भी किया
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 29 मार्च :
उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने नया गांव ( मोहाली ) के सिंगा देवी मंदिर कॉलोनी में मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। नयागांव की सेनेटरी इंस्पेक्टर सुश्री संतोष वर्मा, उमेश तथा पार्षद हरमेश सिंह नट्टू, सिंगा देवी मंदिर कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह और पंडित सचिन ने भी अपना योगदान दिया।
इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। यह भी बताया गया कि सैनेटरी पैड महिलाओं के मासिक धर्म के समय उपयोगी होता है ताकि उन्हें उन्नत स्वच्छता की सुविधा मिल सके। अगर सैनिटरी पैड के सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो इससे अनेक नुकसान हो सकते हैं। कइयों को स्किन एलर्जी या खुजली हो सकती है। अगर सैनिटरी पैड लंबे समय तक लगाया रहता है तो इससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
सभी महिलाओं को जागरूक किया गया कि पैड का सही तरीके से उपयोग करें और इसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें और इससे कोई समस्या पैदा होती है तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। फाउंडेशन ने एक बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सेनेटरी पैड बनाया है, जिसका एक पैकेट में 4 यूनिट होते हैं जो एक साल तक चलता है। कार्यक्रम में नॉर्थ कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, फंड रेजिंग मैनेजर शशांक शर्मा और सीनियर एग्जीक्यूटिव, फंड रेजिंग आकाशदीप ने भी अपना योगदान दिया।