Sunday, December 22

ट्रैफिक पुलिस नें 187 वाहन चालको के काटे चालान  :  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 27 मार्च 2023 को कुल 187 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 59 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 128 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें । 

बिजली ट्रांसफार्मर समान चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर के पार्टस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इतजरान पुत्र रमेश वासी झुग्गी लालड़ू मण्डी पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जेई हरजिन्द्र सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम बरवाला में बतौर जे.ई तैनात है जिसनें चैक किया कि कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में पुरानें ट्रांसफार्मर का स्क्रैप व अन्य पार्ट पडे हुए है जिनको चैक करने पर पाया कि किसी अन्जान व्यकित के द्वारा ट्रासंफरों के पार्ट चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 भा.द.स व इलैक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 27 मार्च को चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जान से मारनें की नीयत से फायर करनें वालें दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जसबीर कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव घरौली जिला अम्बाला तथा बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गांव कोटरा खास बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीडित वासी सेक्टर 24 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शहजादपुर में फाईनेंस की दुकान है वह हर रोज की तरह दिनांक 01.12.2022 को शाम 7 बजे दुकान से अपनें घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में गोलपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तो तीन व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए जिनके हाथ में पिस्टल थी । जिनमे से एक व्यकित नें हवा में फायर किया और दुसरे व्यकित नें गाडी के पीछे फायर किया और गाडी के सामनें शीशे की तरफ एक पॉलिथिन फैंका जिसके अन्दर एक चिट्टी निकली जिसमें लिखा कि सेठ जी कितनी बार समझाना पडेगा तेरे को समझ में नही आता क्या समझा जा अभी भी टाईम है और तुझे पता के तु हर टाईम अकेला घुमता है शहजादपुर से पंचकूला तक तेरनें आनें –जानें का टाईम तक पता है तु पगें ना ले मान जा कुछ गलत करवा लेगा अपनें साथ और उसका जिम्मेदार तु खुद होगा हम दौबारा नही समझाएंगें मर्जी तेरी है अब सोच ले और समझ ले जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,336,506 तथा  25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें कल दिनांक 27 मार्च को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।