Sunday, December 22
  • अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार ने 10 दिवसीय शिविर का किया शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

चंडीगढ़ प्रशासन के आयुष निदेशालय की पहल पर सेक्टर-37 स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 10 दिनी पंचकर्म एवं शिरोधारा शिविर का शुभारम्भ आज प्रशासन के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार (दानिक्स) ने किया। रोजाना सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक चलने वाला यह शिविर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला व एचएमओ डॉ. पंकज कौल की देखरेख में लगाया गया है। मामूली शुल्क पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा।  

अखिल कुमार ने वर्तमान समय में आयुर्वैदिक व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के बढ़ते प्रभाव को उल्लेखनीय बताया। इस अवसर पर इलाज़ हेतु आए लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किये गए।

डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि यहाँ पंचकर्म एवं शिरोधारा की अलावा अभ्यंगा, पोटली मसाज, ग्रीवा वटी आदि चिकित्सा पहले से ही की जा रही है जिसमें रोजना 10-15 मरीज लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग आईएएस जब यहां पंचकर्म सेंटर का शुभारम्भ करने आये थे तो उन्होंने ही इस तरह के शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए अग्रिम स्लॉट बुक किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 978035 7701 पर संपर्क किया जा सकता है। शिरोधारा के लिए 700 रु., अभ्यंगा के लिए 200 रु. व  पोटली मसाज हेतु 300 रु. शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाज़ तो मुफ्त किया जाता है, उपरोक्त राशि तेल अथवा अन्य सामग्रियों के लिए है। इस अवसर पर जेडी आयुर्वेद डॉ. एनएस भारद्वाज, एडी होम्यो डॉ. मंजू श्री, डॉ. आरती वर्मा व डॉ. अनंतजोत कौर आदि