हिसार/पवन सैनी
राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोपट्टी में आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया के मार्गदर्शन से डॉ सुभाष चंद्र एएमओ राजली ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चला जा रहे श्री अन्न मोटे अनाज अभियान की विशेष रूप से प्रशंसा की और जनसाधारण को अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज को प्रयोग करने के बारे में बताया गया मोटे अनाज के प्रयोग करके हम विशेष रूप से मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा एवं जोड़ों के दर्द आदि बीमारियों से बच सकते हैं डॉ सुशील आर्य एo एमoओo oबड़ोपट्टी ने शिविर में आए बच्चे एवं महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी एवं एनीमिया से बचने के उपाय बताए गए एवं आयुष विभाग के आयुष योग सहायक राजवीर एवं कुलदीप ने स्वस्थ रहने के लिए बच्चों और महिलाओं को योग के बारे में जानकारी दी एवं अलग-अलग योगासन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कृष्ण रामकिशन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर पति सुलोचना रोशनी एवं विनोद आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट इत्यादि मौजूद रहे।