Sunday, December 22
  • एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने कहा, अमृतपाल सिंह को जिंदा छोड़ना भारत के लिए बड़ा खतरा, खालिस्तान के पक्ष में बोलने वालों को जेल में डाला जाएं
  • देश के गृह मंत्री से रखी मांग- खालिस्तान के पक्ष में बात करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो
  • शांडिल्य ने कहा, खालिस्तानियों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया आर पार की लड़ाई लड़ेगा और लंदन दूतावास के बाहर भी खालिस्तान का झंडा जलाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 मार्च :

लंदन में स्थित भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमने वाले 23 वर्षीय भगत सिंह का चित्र जलाया बल्कि भगत सिंह को गद्दार बताया। इस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य भड़के और उन्होंने आज अम्बाला शहर के जगाधरी गेट चौंक पर सैकड़ों फ्रंट के कार्यकर्ताओं के साथ खालिस्तान का झंडा जलाया। अम्बाला शहर में वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में खालिस्तान का पहली बार झंडा जलाया गया। फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भारतीय तिरंगे, भारत माता के चित्र, शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र, मोदी व अमित शाह के चित्र उठा रखे थे और भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, मोदी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए और साथ ही फ्रंट के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान मुर्दाबाद, अमृतपाल को गोली मारो, पाकिस्तान मुर्दाबाद सहित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ नारे लगाए। भगत सिंह को गद्दार बताने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ देखते ही माहौल बन रहा था। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगत सिंह को गद्दार बोलने वाले और भगत सिंह का लंदन में बैठकर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने जो चित्र जलाया, अब खालिस्तानियों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया आर पार की लड़ाई लड़ेगा और लंदर दूतावास के बाहर जाकर भी खालिस्तान का झंडा जलाएगा।

शांडिल्य ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर पंजाब को पुन: आतंकवाद की मार से बचाया। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अमित शाह को राष्ट्र भगत अवार्ड से सम्मानित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह का जिंदा रहना देश के लिए खतरा है। उन्होंने देश के हिन्दू सिखों से अपील की है कि इकट्ठे होकर खालिस्तानी ताकतों व अपने आप को वारिस पंजाब का मुखिया कहने वाला तथाकथित अमृतपाल अपनी असली औकात दिखाकर भागा फिर रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल का जिंदा रहना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। उन्होंने देश के गृह मंत्री से मांग की है कि केंद्र में कानून लेकर आए कि जो भी खालिस्तान के पक्ष में बात करेगा, उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होगा। इस मौके पर साहिल कक्कड़, मुकुल, हरीश अरोड़ा, सोनू, रोबिन गोयल, संजीव वालिया, हन्नी, कमल कुमार, गौरव गोयल, अजय अज्जू, मोहित धीमान, गुलशन गुलाटी, संजीव सेठ, राजन शर्मा, राजू, प्रदीप कुमार बिट्टू, साहिल वेद, राजन अरोड़ा, विक्की अग्रवाल, विपन बादल, दीपक बडलान, संजय लुथरा, राजन ढींगरा, साहिल राम, पारस, शिव, नीरज, सौरभ सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा कि लंदन दूतावास सहित पूरे उत्तर भारत में खालिस्तान के झंडे जलाए जाएंगे और देश से खालिस्तान के नाम को खत्म किया जाएगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पतवंत सिंह पन्नू ने आठ महीने पहले धमकी दी थी कि शिमला डीसी आॅफिस पर खालिस्तान का झंडा लहराएंगे। निर्धारित डेट पर फ्रंट के सैकड़ों सदस्य शिमला डीसी ऑफिस पहुंचे और न केवल भारतीय तिरंगा लगाया बल्कि हिमाचल में पहली बार फ्रंट ने खालिस्तान का झंडा जलाया था।