भाजपा की तानाशाही का जवाब देगी आम आदमी पार्टी : कुलविंदर राणा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :
सरकार के तुगलकी व्यवहार के चलते आज हरियाणा प्रदेश के नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है,यह शब्द आप नेता सुशील जैन व कुलविंदर राणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहे कि एक तरफ तो आम जनता पहले से ही महंगाई मार झेल रही है ,आटा 35 रुपये से 42 रुपये , गैस सिलेंडर के दामो में लगातार बढ़ोतरी , बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्जेज , व नगर निगम प्रोपर्टी डेवलोपमेन्ट चार्जेज जो कि 120 रुपये प्रति वर्ग गज से लेकर 300 तक हैं की वजह से एक आम व्यक्ति को घर चलाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
कुलविंदर राणा ने भाजपा व जजपा की गठबंधन वाली प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये सरकार हर तरफ से जनता को परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ रही है दोनों हाथों से जनता की जेब काटने का काम कर रही है और अब रही सही कसर केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी करते हुए जनता को लूटने का एक नया तरीका निकाल लिया है अब जनता से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने के नाम पर 1000 रुपये का सरकारी जुर्माना वसूला जा रहा है व आम नागरिक को सेवा केंद्रों की फीस सहित लगभग 1100 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना पड़ रहा है जो कि सरासर अन्याय है ।
सुशील जैन ने कहा कि सरकारों का काम जनता को मूलभूत सुविधाएं देने का होता है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुये लग रहा है कि हम किसी तानाशाह राजा के राज्य में रह रहे हों जहाँ आम नागरिक की कोई सुनवाई नहीं है व जनता की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है व हर तरफ लूट मची हुई है ।
जैन ने कहा कि जनता सब कुछ समझ व देख रही है व समय आने पर हर जुल्म का बदला लेगी व इस तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी।