Sunday, December 22
  • जल कर्मियों को जल के सदुपयोग के बारे में किया गया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जगाधरी के कार्यालय परिसर में सरस्वती नगर के जल कर्मियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ पलविंदर सिंह ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ पलविंदर सिंह ने कहा कि सभी जल कर्मी निर्धारित समय पर ट्यूबवेल चलाएं और क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई करें। पानी का दुरुपयोग कदापि ना करें और ट्यूबवेल चलाने और बंद करने का समय रजिस्टर पर अवश्य अंकित करें।

जिला सलाहकार रजनी रजनी गोयल ने कहा कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पानी की सप्लाई करें उन्होंने कहा कि हमारे जिला यमुनानगर के 251 ग्राम पंचायत डार्क जोन में आ गए हैं। ग्लोबल वार्मिंग और अंधाधुंध पानी के प्रयोग के कारण पृथ्वी का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। अतः सोच समझकर पानी की सप्लाई करें। ट्यूबेल परिसर साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी को पानी की टेस्टिंग करने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई और उसका जांचने का तरीका विस्तार पूर्वक बताया।

बीआरसी मेनका ने जल जीवन मिशन के बारे में बताया।  इस अवसर पर कलावड़,खेड़ा खुर्द, लवाना ,महेश्वरी, मुस्तफाबाद, कूलचंदू, खेडी दर्शन सिंह, नांगला जागीर, सुल्तानपुर, भगवानपुर, अजीजपुर ,लवानी और भबोली ,मुरादपुर ,सबलपुर के जल कर्मियों ने भाग लिया।