मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याएँ उनके घरों पर ही हल करने के लिए पुलिस का वैज्ञानिक तरीकों से आधुनिकीकरण करने की ज़रूरत पर ज़ोर

पुलिस की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार समय की ज़रूरत  
बच्चों एवं औरतों की गुमशुदगी और शोषण की रिपोर्ट करने के लिए चैट बोट नंबर 95177-95178 जारी  

इस कदम को ‘नये युग की शुरुआत’ बताया  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पुलिस बल के वैज्ञानिक तरीकों से आधुनिकीकरण पर ज़ोर देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि लोगों को समस्याओं का ऑनलाइन माध्यम के द्वारा उनके घरों में ही हल करने की सुविधा देना समय की ज़रूरत है।  
यहाँ इंडियन स्कूल ऑफ बिजऩेस (आई.एस.बी.) में औरतों और बच्चों की गुमशुदगी और शोषण की रिपोर्ट करने के लिए चैट बोट (95177-95178) लॉन्च करते हुए और महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सेवा में अनगिनत बलिदान देने की पंजाब पुलिस की गौरवमयी विरासत रही है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अपना मुख्य कर्तव्य निभाते हुए पंजाब पुलिस ने हमेशा देश और इसके लोगों के हितों की रक्षा की है। भगवंत मान ने कहा कि बदल रहे हालातों में पुलिस बल के लिए चुनौतियाँ कई गुना बढ़ी हैं, जिसके लिए कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार समय की ज़रूरत बन गए हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था पर सख़्ती से निगाह रखने के अलावा पुलिस बल को कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय कई लकीर से हटकर पहलें की गई हैं और लोगों को सुविधा देने के लिए ऐसी और पहलें करने की ज़रूरत है। भगवंत मान ने कहा कि आज विज्ञान और प्रौद्यौगिकी का युग है। इसलिए लोगों की समस्याओं का निर्णय ऑनलाइन सुविधाओं के द्वारा उनके घरों में ही करने पर काफी ध्यान देने की ज़रूरत है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि समूची न्याय-प्रणाली में सिरे से सुधार करने की ज़रूरत है और पुलिस इस प्रणाली का केंद्र है, जिसमें तत्काल सुधारों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस सुधारों का मंतव्य नैतिक मूल्यों, सभ्याचार, पुलिस संगठन की नीतियों और सदाचार में बदलाव होगा, जिससे पुलिस लोकतांत्रिक नैतिक मूल्यों, मानवीय अधिकारों और कानून के मुताबिक अपने कर्तव्य निभा सके। भगवंत मान ने कहा कि इसका एक मंतव्य सुरक्षा क्षेत्र के अन्य भागों से निपटने के लिए पुलिस को योग्य बनाना है, जिनमें मैनेजमेंट और निगरानी की जि़म्मेदारियां शामिल हैं।  
संगरूर सांसदीय हलके की मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जि़ले के हरेक कोने पर नजऱ रखने के लिए वहां आधुनिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने शुरू किए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि इसको अब राज्य भर में लागू किया जाएगा, जिससे पुलिस पर काम का बोझ घटाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रभावशाली तरीके से नजऱ रखी जा सके। भगवंत मान ने सी.सी.टी.वी. कैमरों को पुलिस की तीसरी आँख बताया और कहा कि इनसे किसी भी असुखद घटना से निपटने के लिए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने विभाग के आधुनिकीकरण के लिए पुलिस बल द्वारा पहलों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि मानव तस्करी पुलिस के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे समाज के लिए गंभीर ख़तरा बन रही है। भगवंत मान ने कहा कि इस खतरे के साथ सख़्ती से निपटने की ज़रूरत है, जिसके लिए पुलिस द्वारा लकीर से हटकर चैट बोट नाम की पहल एक स्वागतयोग्य कदम है।  
पुलिस से काम का बोझ घटाने के लिए गाँवों या घरों के स्तर पर सलाह-परामर्श करने की प्रणाली को मज़बूत करने की ज़रूरत को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जहाँ राज्य में सामाजिक ताना-बाना मज़बूत होगा, वहीं लोगों के बीच आपसी प्यार भी बढ़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि इससे सामाजिक बदनामी के अलग-अलग कारणों को ख़त्म करने में मदद मिलेगी और सभी के लिए समान अवसरों वाला समाज सृजन करने का रास्ता साफ होगा। चैट बोट को पुलिस प्रणाली में सुधार के लिए नवीन पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील मुल्क को लोगों की समस्याओं का तेज़ी से समाधान करने के लिए वाट्सऐप चैट बोट और अन्य ऑनलाइन तरीकों की ज़रूरत है।  
औरतों को हरेक क्षेत्र में आगे आने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्धी राज्य सरकार ने बेमिसाल कदम उठाते हुए सात औरतों को डिप्टी कमिश्नर और पाँच को एस.एस.पी. नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि यह अफ़सर राज्य और इसके लोगों की बेमिसाली सेवा कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह अफ़सर अन्य औरतों को आगे आने एवं अपने परिवारों के लिए कमाऊ बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे दहेज और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियाँ अपने आप हल हो जाएंगी और महिलाओं के सशक्तिकरण का रास्ता साफ होगा।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि औरतों को दरपेश समस्याओं का हल करने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही पंजाब में 10 महिला पुलिस थाने स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि औरतों को इंसाफ़ सुनिश्चित बनाने के लिए यह थाने बढिय़ा तरीके से काम कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब भर में ऐसे और थाने स्थापित करने पर विचार कर रही है।  
अपनी लिखी कविता ‘न तो मुझे जन्म से पहले ही मारा गया, न ही मेरे जन्म का दुख ही सहा गया’ सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने हरेक क्षेत्र में औरतों के लिए समान अवसरों की वकालत की। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने हरेक क्षेत्र में लडक़ों को पछाड़ा है और अगर लड़कियों को अवसर मिले तो वह हरेक क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकती हैं। भगवंत मान ने कहा कि नौजवान समाज की बुनियाद हैं और उनको विश्व स्तरीय शिक्षा के अवसर मुहैया करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही, जिससे वह देश के सामाजिक-आर्थिक विकास का अभिन्न अंग बन सकें।  
इससे पहले सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि विभाग बच्चों को ही नहीं, बल्कि बचपन को भी बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि औरतों और बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और ‘विद्या प्रकाश, स्कूल वापसी का आग़ाज़’ इनमें से एक है, जो धीरे-धीरे सफलता का प्रतीक बन रहा है।  
इस अवसर पर डी.जी.पी. गौरव यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधी संक्षिप्त में प्रकाश डाला और आश्वासन दिया कि पुलिस जवानों के लिए अनुकूल माहौल सृजन किया जाएगा। ए.डी.जी.पी. गुरप्रीत कौर दिओ ने समारोह में पहुँची सभी प्रमुख शख़्िसयतों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया।

सी.ई.ओ. पंजाब ने नये वोटरों की 100 फ़ीसदी रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित बनाने के लिए शिक्षा, कल्याण योजनाओं से सम्बन्धित विभागों के साथ की बैठक

प्रत्येक शिक्षण संस्थान में बीएलओज़ की प्रतिनियुक्ति किए जाने के दिए निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : लोक सभा-2024 के आगामी आम चुनावों के मद्देनजऱ मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंजाब सिबिन सी ने आज छात्रों और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित विभिन्न विभागों को नए मतदाताओं के पंजीकरण में सहयोग देने का न्योता दिया। उन्होंने 17 साल से अधिक उम्र के नौजवानों की वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी आगामी अजिऱ्यों को विचारने के लिए भारत चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण कदम संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के लिए अगली चार योग्यता तारीख़ें 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्तूबर और 1 जनवरी निर्धारित की गई हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के साथ अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी विपुल उज्ज्वल आज यहां अपने कार्यालय में तकनीकी शिक्षा, खेल, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि सहित विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सिबिन सी ने उपस्थित विभिन्न विभागों से अनुरोध किया कि वे 17 वर्ष के हो चुके छात्रों/लाभार्थियों का एक डेटाबेस उपलब्ध कराएं ताकि अग्रिम आवेदन सुनिश्चित बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इन विभागों के पास युवा मतदाताओं का पूरा डेटा है और यदि ये विभाग मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से हाथ मिला लें तो वे अधिकतम योग्य मतदाताओं के पंजीकरण में मदद कर सकते हैं। उन्होंने इन विभागों के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नामांकन के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।
सिबिन सी ने मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि वे प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान के लिए बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओज़) की प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि नए मतदाताओं को अपना वोट दर्ज करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने इन विभागों/संगठनों के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वीप क्रिएटिव साझा करने और आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए  www.nvsp.in पर क्लिक करने योग्य लिंक के साथ एक बैनर लगाने का भी निर्देश दिया।
इस बीच, मतदाता ऐन्ड्रॉय्ड और आईओएस पर उपलब्ध मतदाता हेल्पलाइन एप्लिकेशन या वेब पोर्टल www.nvsp.in  के माध्यम से भी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

खेल मंत्री मीत हेयर ने खो-खो खिलाड़ी गुरवीर कौर को एशियन चैंपियन बनने पर दी मुबारकबाद  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब की खो-खो खिलाड़ी गुरवीर कौर को एशियन चैंपियन बनने पर मुबारकबाद दी है।  
गुवाहाटी (असम) में हुई चौथी एशियन खो-खो चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। फ़ाईनल में भारत ने नेपाल को एक पारी और 33 अंकों से हराया। इससे पहला सेमी फ़ाईनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था।  
मीत हेयर ने भारतीय महिला खो-खो टीम में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली गुरवीर कौर, उसके माँ-बाप और प्रशिक्षक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से उसने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। गुरवीर कौर श्री मुक्तसर साहिब जि़ले के गाँव बुट्टर शरीह की रहने वाली है। खेल मंत्री ने इस होनहार खिलाड़ी को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दी हैं।  
खेल मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खेल के क्षेत्र में पंजाब का झंडा फिर से बुलंद करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पंजाब के खेल बजट में 55 प्रतिशत वृद्धि की गई है। पंजाब में नयी खेल नीति बनाई जा रही है।  

बाग़बानी विभाग की फ़सलीय विविधता योजनाएँ किसानों को अंतरराष्ट्रीय मंडियों में मुकाबले के योग्य बनाएंगी-चेतन सिंह जौड़ामाजरा  

किसान-ऐ-बाग़बानी ऐप लॉन्च: किसान अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपने आवेदन को भी ट्रैक कर सकेंगे-बाग़बानी मंत्री  


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : कृषि को लाभप्रद पेशा बनाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री भगवंत मान के मिशन को आगे बढ़ाते हुए बाग़बानी विभाग फ़सलीय विविधता में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह जानकारी बाग़बानी, रक्षा सेवा कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री, पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब भवन, चंडीगढ़ में बाग़बानी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ‘किसान-ऐ-बाग़बानी’ ऐप लॉन्च करते हुए दी।
विभाग के उद्देश्य पर ज़ोर देते हुए जौड़ामाजरा ने कहा कि वह किसानों के खेतों में बाग़बानी की नयी तकनीकें लाकर बाग़बानी की फसलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के योग्य बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे, जिससे किसान न केवल विभाग की योजनाओं संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि अपने आवेदन को ऑनलाइन अप्लाई और ट्रैक भी कर सकेंगे।  
नयी लॉन्च की गई ऐप के बारे में जानकारी देते हुए जौड़ामाजरा ने बताया कि इस ऐप का मुख्य मकसद विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक जल्दी पहुंचाना, योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके विभाग में पारदर्शिता लाना और ऐप्लीकेशनों की ट्रेकिंग करना है। उन्होंने आगे बताया कि इस ऐप के द्वारा किसानों को अलग-अलग मंडियों में फलों, सब्जियों के रोज़ाना के दाम और मौसम के बारे में जानकारी दी जाएगी।  
जौड़ामाजरा ने अलग-अलग जि़लों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को हिदायत की कि वह अधिक से अधिक किसानों के खेतों का दौरा करके और शिविरों आदि के द्वारा बाग़बानी योजनाओं के बारे में तकनीकी जानकारी दें, जिससे वह रिवायती फ़सलों की अपेक्षा अधिक आमदन कमा सकें।  
प्रमुख सचिव बाग़बानी श्री सुमेर सिंह गुर्जर, आई.ए.एस. ने कहा कि कृषि विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाएंगे और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि किसानों को किसी किस्म की मुश्किल पेश न आए। यह ऐप बतौर स्टार्टअप, पंजाब अग्नैस्ट टैक्नोलॉजीज़ प्राईवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा तैयार की गई है।  
इस ऐप के लॉन्च के अवसर पर शैलेंद्र कौर, आई.एफ.एस. डायरेक्टर बाग़बानी, तरनजीत सिंह भमरा, सी.ई.ओ., अग्नैस्ट टैक्नॉलोजीज़ प्राईवेट लिम. मोहाली और उनकी तकनीकी टीम के सदस्य डॉ. सुब्रत कुमार, सोनाली भीका, रणजीत सिंह, राज बैरीनो और साहिल फतेह सिंह संधू भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने राजपुरा के विकास के लिए कई परियोजनाओं को दी मंज़ूरी  

शहर निवासियों को स्टेडियम, आम आदमी क्लीनिक, योगा केंद्र, पार्क और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी
राजपुरा शहर के सर्वांगीण विकास की वचनबद्धता दोहराई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राजपुरा शहर की सूरत बदलने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को खेल स्टेडियम, आम आदमी क्लीनिक, योगा सुविधा समेत कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी, जो आगामी दिनों में मुकम्मल किए जाएंगे।  
यहाँ अपने कार्यालय में पैप्सू टाऊनशिप डिवैल्पमैंट बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक कस्बे राजपुरा की पुरातन शान को बहाल करने के लिए इसकी सूरत बदली जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के बजट को मंज़ूरी दे दी गई है, जिसमें 19.32 करोड़ रुपए की आमदन और 7.19 करोड़ रुपए के खर्चों का अनुमान लगाया गया है। भगवंत मान ने बताया कि राजपुरा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए बोर्ड ने राजपुरा टाऊन में स्टेडियम (लगभग 7 एकड़ क्षेत्रफल वाला) और राजपुरा शहर के पुराने बस स्टैंड के नज़दीक एक पार्क (लगभग 7 कनाल क्षेत्र वाला) बनाने की मंजूरी दे दी है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पैप्सू टाऊनशिप विकास बोर्ड की कार्यकारी समिति के गठन को हरी झंडी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस समिति का नेतृत्व सीनियर अधिकारी वित्त कमिश्नर राजस्व करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इलाका निवासियों की सुविधा के लिए गणेश नगर इलाके में करीब 84 लाख रुपए की लागत के साथ सडक़ का निर्माण करने को भी मंज़ूरी दी गई है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी-झौंपडिय़ों वाले क्षेत्रों के कल्याण के लिए पुरानी मिर्च मंडी में 585 वर्ग गज क्षेत्र में धर्मसशाला के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राजपुरा शहर के सर्वोंगीण विकास के लिए वचनबद्ध है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा और समय-समय पर इन कार्यों की गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित बनाई जाएगी।
इस मौके पर विधायक और बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन नीना मित्तल और अन्य भी उपस्थित थे।

शीघ्र ही पूरी की जाएगी कर्मचारियों की जायज़ मांगें: डॉ. बलबीर सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संघों के साथ की बैठक
कर्मचारियों की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करने का आश्वासन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : कर्मचारी कल्याण केन्द्रित सरकार बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उद्देश्य से पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को डायरैक्टर स्वास्थ्य कार्यालय चंडीगढ़ में विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की विशेष बैठक बुलाई। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रणजीत सिंह घोत्रा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (एफडब्ल्यू) डॉ. रविंदरपाल कौर और निदेशक ईएसआई डॉ. सीमा भी उपस्थित थे।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी यूनियनों के साथ यह बैठक करने का उद्देश्य उनकी शिकायतों को बेहतर तरीके से समझना है, ताकि बिना किसी देरी के उनके मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने कहा ‘‘मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों की वास्तविक माँगों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ताकि वे अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें, जिससे बदले में बेहतर कार्य संस्कृति और सार्वजनिक सेवाओं का बेहतर वितरण होगा।’’
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी संघ को बैठक के दौरान उठाई गई अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था और समयबद्ध तरीके से सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘हालांकि पिछली सरकारें कर्मचारियों की वास्तविक माँगों को पूरा करने में विफल रही हैं, जिसके कारण उनमें व्यापक अशांति है।’’ उन्होंने कहा, ’’ हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी सराहनीय काम कर रहे हैं और वह हमारे स्वास्थ्य कर्मचारियों की भावनाओं और माँगों का सम्मान करते हैं।’’
स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों से अधिक कुशलतापूर्वक और लगन से काम करने की अपील की, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यूनियन के नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को बिना किसी देरी के हल किया जाएगा और उन्हें अपनी माँगों को पूरा करने के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस बैठक में ग्रामीण फार्मेसी ऑफिसर्स एसोसिएशन, ओओएटी और नशामुक्ति केंद्र कर्मचारी संघ, एनएचएम कर्मचारी संघ पंजाब, एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ, चालक संघ, सीएचओ संघ, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, कोविड वॉलंटियर्स यूनियन, राजिंद्रा मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस बीच यूनियन नेताओं ने इस बैठक पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री की इस बड़ी पहल संबंधी बताया कि उन्होंने खुद कर्मचारी यूनियनों को बुलाया और उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना।

पोषण पखवाड़ा में दी एनीमिया रोग की जानकारी

हिसार/पवन सैनी 

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोपट्टी में आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया के मार्गदर्शन से डॉ सुभाष चंद्र एएमओ राजली ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चला जा रहे श्री अन्न मोटे अनाज अभियान की विशेष रूप से प्रशंसा की और जनसाधारण को अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज को प्रयोग करने के बारे में बताया गया मोटे अनाज के प्रयोग करके हम विशेष रूप से मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा एवं जोड़ों के दर्द आदि बीमारियों से बच सकते हैं डॉ सुशील आर्य एo एमoओo oबड़ोपट्टी ने शिविर में आए बच्चे एवं महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी एवं एनीमिया से बचने के उपाय बताए गए एवं आयुष विभाग के आयुष योग सहायक राजवीर एवं कुलदीप ने स्वस्थ रहने के लिए बच्चों और महिलाओं को योग के बारे में जानकारी दी एवं अलग-अलग योगासन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कृष्ण रामकिशन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर पति सुलोचना रोशनी एवं विनोद आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट इत्यादि मौजूद रहे।

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने   तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व में हुआ मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजितअखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के आयुर्वेद महापर्व 2023   श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 में उमड़ी भीड़।3 दिन आयुर्वेद पर देश भर से आए आयुर्वेद के विद्वान  मंथन कर रहे हैं ।  

आयुर्वेद पर्व में 3 दिन लगातार तीन दिन 11 बजे  आयुर्वेदाचार्य द्वारा फ्री  चेकअप व दवाइयों का वितरण किया जा रहा है तीनों दिन के आयुर्वेद कैंप में आम जनता के लिए फ्री एंट्री होगी। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं राज्यसभा चंडीगढ़ द्वारा आयुर्वेद पर्व 2023 का आयोजन श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में किया जा रहा है ।

यह जानकारी डॉ गीता जोशी ने  दी व बताया कि आयुर्वेद पर्व में आयुर्वेद में हो रही नई रिसर्च वर्क व नई त्वरित प्रभाव वाली दवाओं पर बातचीत हो रही है। जहां एक और पूरा दिन आयुर्वेद के विद्वानों ने आयुर्वेद में एडवांसमेंट पर अनशन किया दूसरी ओर शहर मुफ्त परामर्श का लाभ लिया गौरतलब है कि कल समापन समारोह में पंजाब सरकार के हेल्थ मिनिस्टर डॉ बलबीर सिंह आयुर्वेद पर्व में शिरकत करेंगे। आयुर्वेद पर्व में पद्मश्री पद्म भूषण अवार्ड  वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ,वैद्य अनिल भारद्वाज सहित देश भर से और्वेद के वैद्य भाग ले रहे हैं

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 March, 23

ट्रैफिक पुलिस नें 187 वाहन चालको के काटे चालान  :  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 27 मार्च 2023 को कुल 187 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 59 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 128 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें । 

बिजली ट्रांसफार्मर समान चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर के पार्टस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इतजरान पुत्र रमेश वासी झुग्गी लालड़ू मण्डी पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जेई हरजिन्द्र सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम बरवाला में बतौर जे.ई तैनात है जिसनें चैक किया कि कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में पुरानें ट्रांसफार्मर का स्क्रैप व अन्य पार्ट पडे हुए है जिनको चैक करने पर पाया कि किसी अन्जान व्यकित के द्वारा ट्रासंफरों के पार्ट चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 भा.द.स व इलैक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 27 मार्च को चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जान से मारनें की नीयत से फायर करनें वालें दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जसबीर कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव घरौली जिला अम्बाला तथा बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गांव कोटरा खास बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीडित वासी सेक्टर 24 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शहजादपुर में फाईनेंस की दुकान है वह हर रोज की तरह दिनांक 01.12.2022 को शाम 7 बजे दुकान से अपनें घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में गोलपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तो तीन व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए जिनके हाथ में पिस्टल थी । जिनमे से एक व्यकित नें हवा में फायर किया और दुसरे व्यकित नें गाडी के पीछे फायर किया और गाडी के सामनें शीशे की तरफ एक पॉलिथिन फैंका जिसके अन्दर एक चिट्टी निकली जिसमें लिखा कि सेठ जी कितनी बार समझाना पडेगा तेरे को समझ में नही आता क्या समझा जा अभी भी टाईम है और तुझे पता के तु हर टाईम अकेला घुमता है शहजादपुर से पंचकूला तक तेरनें आनें –जानें का टाईम तक पता है तु पगें ना ले मान जा कुछ गलत करवा लेगा अपनें साथ और उसका जिम्मेदार तु खुद होगा हम दौबारा नही समझाएंगें मर्जी तेरी है अब सोच ले और समझ ले जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,336,506 तथा  25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें कल दिनांक 27 मार्च को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एचडब्ल्यूसी-37 में पंचकर्म और शिरोधारा शिविर शुरू

  • अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार ने 10 दिवसीय शिविर का किया शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

चंडीगढ़ प्रशासन के आयुष निदेशालय की पहल पर सेक्टर-37 स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 10 दिनी पंचकर्म एवं शिरोधारा शिविर का शुभारम्भ आज प्रशासन के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार (दानिक्स) ने किया। रोजाना सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक चलने वाला यह शिविर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला व एचएमओ डॉ. पंकज कौल की देखरेख में लगाया गया है। मामूली शुल्क पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा।  

अखिल कुमार ने वर्तमान समय में आयुर्वैदिक व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के बढ़ते प्रभाव को उल्लेखनीय बताया। इस अवसर पर इलाज़ हेतु आए लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किये गए।

डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि यहाँ पंचकर्म एवं शिरोधारा की अलावा अभ्यंगा, पोटली मसाज, ग्रीवा वटी आदि चिकित्सा पहले से ही की जा रही है जिसमें रोजना 10-15 मरीज लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग आईएएस जब यहां पंचकर्म सेंटर का शुभारम्भ करने आये थे तो उन्होंने ही इस तरह के शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए अग्रिम स्लॉट बुक किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 978035 7701 पर संपर्क किया जा सकता है। शिरोधारा के लिए 700 रु., अभ्यंगा के लिए 200 रु. व  पोटली मसाज हेतु 300 रु. शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाज़ तो मुफ्त किया जाता है, उपरोक्त राशि तेल अथवा अन्य सामग्रियों के लिए है। इस अवसर पर जेडी आयुर्वेद डॉ. एनएस भारद्वाज, एडी होम्यो डॉ. मंजू श्री, डॉ. आरती वर्मा व डॉ. अनंतजोत कौर आदि