Wednesday, January 1

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 27  मार्च :

चंडीगढ़ शहर अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है, यहाँ के हरियाली सुंदरता सभी को अपनी और आकर्षित करतें है।

आई बार चंडीगढ़ प्रशासन इंडियन आयल,भारत पेट्रोलियम,हिन्दुस्तान के साथ मिलकर आम लोगों पेट्रोल,डीजल की कम खपत करने के लिए मुहिम चलाता रहता है  ?? जनाब मुहिम आपके डिपार्टमेंट की तभी सफल होगी जब शहर में बने साइकिल ट्रैक ठीक होंगे,आज भी शहर में ऐसे कई साइकिल ट्रैक हैं जिनके बीचों बीच बङे बङे पेङ लगे हुए हैं, जिनके चलतें कई बार साइकिल सवारो को परेशानी झेलनी पङती है, अधिकारी तो अपनी जवाबदेही कागजों में ही पूरी कर के सतुंषट हो जाते है,भुगतान पङता हैं आम नागरिक को  ?? कई बार तो साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं,ना जाने शहर में ऐसे कितने ही साइकिल ट्रैक है जिन्हे दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है, चंडीगढ़ वासियों की अधिकारीयों से मांग की हैं कि एसी के कमरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखने का प्रयास करें  ??