Tuesday, January 21

शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के माध्यम से विश्व स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ छेड़ेंगे मुहिम, जल्द दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ होगी बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला :

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का गठन हो गया है और यह संगठन विश्व स्तर पर काम करेगा क्योंकि आतंकवाद हिंदुस्तान की नही बल्कि विश्व की समस्या बन चुका है। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे। शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो वो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से 22 साल से  पाक आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम, जरनैल सिंह भिंडरावाला सहित ब  बब्बर खालसा के खिलाफ भारत में मुहिम छेड़े हुए हैं लेकिन अब एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल विश्व स्तर पर आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करेगी ।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल को पहले भारत में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर मजबूत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ , खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी ओर भारत से निकले देशों से जोड़ा जाएगा जिनमे ईरान,कंबोडिया,वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलिपींस, अफ़गनिस्तान, नेपाल,भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड,म्याँनमार,पाकिस्तान,बांग्लादेश, तिब्बत में एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की इकाइयों का गठन करेंगे।

एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इस संगठन में उन्हीं लोगों को जोड़ा जाएगा जो राष्ट्र के लिए भगत सिंह, राजगुरु, उधम सिंह, अशफाक उल्ला खान, खुदी राम बोस हो या मदन लाल ढींगरा आजाद हिंद फौज बनाने वाले सुभाष चंद्र बोस व चंद्रसेखर आजाद व लाला लाजपत राय की तरह राष्ट्र के लिए फांसी पर चढ़ने व सर्वोच कुर्बानी को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जल्द ही एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की विश्व स्तर पर सदस्यता शुरू होगी और इस काउंसिल के माध्यम से पूरे राष्ट्र को खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल में रिटायर्ड आईपीएस,आईएएस सहित सेना के जरनलो को भी जोड़ा जाएगा ।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का उद्देश्य भारत व विश्व मे उन ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा जो आतंकवाद को सरक्षण देते हैं ।और जिन देशों में आतकवादी पनाह लिए हुए हैं उन देशों को बेनकाब करेंगे। एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल का सरकार द्वारा पंजीकरण हो चुका है और इसके पहचान पत्र, गाड़ी स्टीकर फ्लैग, स्टीकर सरकार से अनुमति लेकर कॉउंसिल के पदाधिकारियों को दिए जाएंगे और बाकयदा कॉउंसिल के प्रोग्रामो व प्रदर्शनों में ड्रेस कोड भी निर्धारित करेंगे और जल्द ही दिल्ली में कई देशों के राजदूतों से भी चेयरमैन वीरेश शांडिल्य की बैठक होगी जिसमें एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल की मुहिम बारे अवगत करवाया जाएगा ।