राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान राजस्व हलका नवांशहर, जि़ला एस.बी.एस. नगर में तैनात पटवारी प्रेम कुमार को 24,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जाँच के उपरांत उक्त राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध यह मामला दर्ज किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह निवासी करनाना, तहसील बंगा ने दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसके पिता और उसके चाचा जी की ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले किस्तों में 24,000 रुपए रिश्वत के तौर पर लिए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने सारी बातचीत अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली है, जब दोषी पटवारी रिश्वत की माँग कर रहा था।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि जालंधर रेंज की विजीलैंस यूनिट ने उक्त शिकायत में लगाए दोष की जाँच की और रिश्वत मांगने और लेने के दोषी पाए जाने के उपरांत उपरोक्त राजस्व विभाग के कर्मचारी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो थाना जालंधर में भ्रष्टाचार सम्बन्धी मुकदमा दर्ज किया है और इस मामले की आगे की जाँच जारी है।
Trending
- 10 ਜਨਵਰੀ 2025 ਨੂੰ ਮਨਾਈ ਜਾਵੇਗੀ 151 ਨਵ ਜੰਮੀਆਂ ਕੁੜੀਆਂ ਦੀ ਲੋਹੜੀ : ਡਾ. ਖੇੜਾ
- छम नाच रही माँ काली…
- साईं तेरी इनायत हो तो, ये दुनिया सलामत होगी…
- शिवालय मन्दिर मैडिकल कैम्प में स्वास्थ्य की जांच करवाई : बजरंग गर्ग
- चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में मंत्रियों द्वारा तीन दिन समस्याएं सुनने का फैसला
- सेक्टर 7 में ईपीडीएम ट्रैक और स्पोर्टस स्टेडियम का शुभारंभ
- ‘द इनक्रेडिबल पाथ आई वॉक्ड’ का हुआ विमोचन
- किसानों को मुआवजे से वंचित रखना चाहती है बीजेपी सरकार : हुड्डा