राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान राजस्व हलका नवांशहर, जि़ला एस.बी.एस. नगर में तैनात पटवारी प्रेम कुमार को 24,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जाँच के उपरांत उक्त राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध यह मामला दर्ज किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह निवासी करनाना, तहसील बंगा ने दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसके पिता और उसके चाचा जी की ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले किस्तों में 24,000 रुपए रिश्वत के तौर पर लिए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने सारी बातचीत अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली है, जब दोषी पटवारी रिश्वत की माँग कर रहा था।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि जालंधर रेंज की विजीलैंस यूनिट ने उक्त शिकायत में लगाए दोष की जाँच की और रिश्वत मांगने और लेने के दोषी पाए जाने के उपरांत उपरोक्त राजस्व विभाग के कर्मचारी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो थाना जालंधर में भ्रष्टाचार सम्बन्धी मुकदमा दर्ज किया है और इस मामले की आगे की जाँच जारी है।
Trending
- राशिफल, 25 दिसम्बर, 2025
- पंचांग ,25 दिसम्बर, 2025
- “स्वदेशी महोत्सव या सत्ता–प्रशासन की मिलीभगत? JJP नेता ओपी सिहाग का सरकार पर तीखा हमला”
- गुरु नानक खालसा स्कूल में चार साहिबजादे शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया
- राशिफल, 24 दिसम्बर, 2025
- पंचांग, 24 दिसम्बर, 2025
- दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘सतलुज प्राइड 2025’ का सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, पंचकूला में शुभारंभ
- अरावली को खनन माफिया, रियल एस्टेट माफिया, बड़े बड़े धनाढ्य उद्योगपतियों के लालच की भेंट नहीं चढ़ने देंगे– दीपेन्द्र हुड्डा

