डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 27 मार्च :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सोमवार को सांई की पाठशाला के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्टिफिकट वितरित किए। सेक्टर 12 सांई की पाठशाला में पहुंचने पर अनिल थापर एवं ताराचंद ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने बच्चों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अनिल थापर ने बताया कि यहां पर गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है। उन्हें पढऩे के लिए किताबें, वर्दी भी निशुल्क दिया जा रहा है।
रंजीता मेहता ने संस्था के प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढऩे का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अच्छा दिमाग रखने वाले लोग हैं। हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे भी तमाम प्रतिभाओं के गुणी हैं। इनको अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि इन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने का तरीका सिखाया जा सके।