Thursday, December 26

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट,कालका – 27मार्च :

27तारीख को गांव माजरा मेहताब आंगनबाड़ी केंद्र वर्कर रीना द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया । जिसमें महिला गोष्ठी एवं  सेम बच्चों की माताओं को पौष्टिक थाली के बारे में बताया गया।

पोषण पखवाड़ा 20/03 /2023 से अप्रैल 3 /03/23 तक मनाया जाएगा आंगनवाड़ी वर्कर रीना देवी द्वारा गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं  कुपोषित बच्चों की माताओं से बातचीत की । उन सभी को मोटे अनाज के बारे में, व  पोषण पखवाड़े के बारे में  जानकारी दी, जैसे बाजरा रोंगी चीनी आदि के इस्तेमाल पर जोर दिया। जिसमें आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता किरण बाला ,आशा वर्कर शारदा, हेल्पर अनीता ,और गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।