Tuesday, January 21

मिशन जीरो डेथ के ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजीपी ट्रैफिक करनाल एच.एस दून के निर्देशानुसार  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में मिशन जीरो डेथ के तहत एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तो लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो और सडक दुर्घटना में मौते की प्रतिशता जीरो हो । इस अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन जीरो डेथ को कामयाब करनें हेतु आमजन के सहयोगी की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील करते हुए इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि मिशन जीरो डेथ के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ –साथ सडक दुर्घटना बारे सबंधित विभाग एम्बुलैंस को सूचित करना भी उतना ही जरुरी है जितना की ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक दुर्घटना से बचनें । क्योकि कुछ व्यक्तियों की तो सडक दुर्घटना में मौका पर मौत इसलिए हो जाती है जिनको समय पर इलाज व प्राथमिक चिकित्सा नही मिल पाती । जिनकी सडक दुर्घटना में तुरन्त मृत्यु हो जाती है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कही पर भी रोड, सडक तथा हाईवे पर सडक दुर्घटना होती है । तो बिना हिचके तुरन्त नि:शुल्क आपातकालीन सेवा हेतु (ERV-112) / एम्बुलेंस सेवा – 108 पर कॉल करके सडक दुर्घटना बारे पूरी जानकारी दें । क्योकि ऐसा समय पर आपके द्वारा करनें से आपकी किसी व्यकित की जिन्दगी को बचा रहे हो । इसके अलावा एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुँचनें के लिए रास्ता दें व एम्बुलेंस चालक द्वारा किये गये फोन का उतर दें ।

  • इसके एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए तुरन्त रास्ता दें
  • इसके एम्बुलैंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए रास्ता दें
  • इसके अलावा सडक दुर्घटना में घायल व्यकित के पास भीड इक्टठा न होनें दें । ना ही घायल व्यकित को खानें पीनें के लिए कुछ भी दें
  • इसके अलावा अगर आप प्रशिक्षित नही है और आपके पास आवश्यक उतकरण नही है तो घायल व्यकित को ना छुएं

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि सडक दुर्घटना के समय आप एक घायल की मदद ही नही बल्कि उसके परिवार की मदद भी कर रहे हो । इसके अलावा बताया कि सड़क दुघर्टना से बचने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌का सबसे आसान तरीका या उपाय है कि, यातायात के नियमों का पालन करें और अपना वाहन कम गति में चलाएं । वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । गलत तरीके से ओवरटेक न करें । अपनी गाड़ी की समय समय पर सर्विस कराकर उसे सही हालत में रखें । नशे की हालत में वाहन न चलाएं । अपनी गाड़ी का बीमा करा कर ही रोड़ पर गाड़ी चलाएं ।

दुकान में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ निरिक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें करियाणा स्टोर की दुकान से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हैपी सिंह पुत्र काका सिंह वासी गाँव करणपुर पिजोंर पचंकूला तथा जसविन्द्र सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15.03.2023 को पीडित लेखराम वासी पीपल घाटी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि खेडा वाली के पास उसकी राशन व जुते चप्पल की दुकान है और दिनांक 20.01.2023 को रात कुछ व्यक्तियो नें उसकी दुकान से 8 टन तेल, 6 पेटी रिफांईड तथा जुते चप्पल चोरी करके ले गये जिस बारे थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा कार्रवाई की गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । 

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व मे मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अदित्या शोंकर पुत्र काले शोंकर वासी टिपरा कालका तथा विवेक पुत्र राहूल वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.03.2023 को पीडित सोमनाथ वासी टिपरा कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.03.2023 की रात को वह अपनी मोटरसाईकिल बाला जी मन्दिर के पास खडी की थी जो सुबह वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया जो अब तक नही मिली जिस बारे थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कल दिनांक 26.03.2023 को मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आरोपी को किया काबू*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि खान पुत्र काका खान वासी बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 मार्च 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला की तरफ मौजूद थी तभी बरवाला बस स्टैण्ड के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया और व्यकित से पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता रवि खान वासी बरवाला बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.53 ग्राम बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें नशीले पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र बीर बहादुर राजपुत वासी गांव टिपरा थाना कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव टिपरा कालका की तरफ मौजूद थी तभी सब्जी कालका की तरफ से एक व्यकित हाथ में प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया औऱ व्यकित से पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपनी पुछताछ में अपना नाम पता रिपु पुत्र बीर बहादूर वासी गांव टिपरा कालका बतलाया जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया । पुलिस नें व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।