Wednesday, January 1

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 27  मार्च :

चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी युनियन के पूर्व  प्रधान जिलें सिंह के भोग पर सैक्टर 38 कम्युनिटी सेंटर में उनके हजारों समर्थकों की भीड़ उमङी,सभी की आँखे नम थी, कई सफाई कर्मचारी भी उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हुए थे, आपको बता दे कि 21 मार्च को सुबह 4 बजे अचानक जिलें सिंह का देहान्त हो गया था,उन्होंने अपने कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों की आवाज़ बुलन्द की,उन्हे अपने कार्यकाल में एक कर्मठ,ईमानदार छवि का नेता माना जाता रहा हैं,

चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी युनियन के चेयरमैन औम प्रकाश सैनी,महासचिव औम पाल चावर,पूर्व सफाई कर्मचारी युनियन के प्रधान महासचिव  कृष्ण कुमार चड्ढा ने उनके बङे सुपुत्र सुरेश को पगङी पहनाई और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में  दिलासा दिया,डोर टू गारबेज कलेकशन सोसायटी का चुनाव के प्रधान धर्मवीर राणा  अपनी टीम सहित,पूर्व मेयर राजेश कालिया, चंडीगढ़ स्वास्थय विभाग के कई पूर्व अधिकारी, महिला  मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा,नीशू,रविन्द्र,विनोद कुमार तुषावर मौके पर मोजूद रहें,देर शाम तक उनके घर पर लोगों को हुजूम जमा रहा ।