डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 27 मार्च :
पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ की राष्ट्रीय सामाजिक सेवा इकाई ने 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से किया गया था। आज अतिथि वक्ता प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नीलू थे। उन्होंने नशामुक्ति रणनीतियों और उपायों के साथ-साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक व्याख्यान दिया।
एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान पर एक स्किट भी शामिल था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर उनके चरित्र को मजबूत करने और चमकाने में मदद करते हैं। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई भी दी।
शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।