शहर के पहले नागरिक द्वारा शहर के आम नागरिकों की आवाज एडवाइजर के समक्ष उठाने का अति धन्यवाद – प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन, शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन और बिल्डर्स एसोसिएशन
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 27 मार्च :
प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ;शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ;बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सेक्टर 34 में किया मेयर का धन्यवाद व कहा कि पहली बार शहर को ऐसा मेयर मिला है जो आम जनता की और आम जनता के प्रतिनिधियों की आवाज को प्रशासन के समक्ष उठा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि अब हम आश्वस्त हैं कि शहर वासियों की कोई भी समस्या अति शीघ्र प्रशासन तक पहुंच भी जाएगी और उसका समाधान भी हो जायेगी। गौरतलब है कि गत दिवस मेयर अनूप गुप्ता ने एडवाइजर के समक्ष शहर में प्रॉपर्टी की शेयर वाइज रजिस्ट्री का मामला बड़ी प्रमुखता से उठाया था ,जिसके चलते शहर के प्रापर्टी ऑनर रोज ही सड़कों पर उतर रहें हैं।
आज के धन्यवाद कार्यक्रम में कमल गुप्ता जितेंद्र सिंह हरपाल सिंह गौरव कंसल संजीव कुमार प्रीति अमित कुमार और सरबजीत सिंह मौजूद रहे