Wednesday, December 18

पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वित सचिव चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ की राज्य परिषद की बैठक इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24, चण्डीगढ़ के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ के 5 जोन और भारत विकास परिषद के स्थानीय केन्द्रीय पदाधिकारी एवं अजय दत्ता, ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा निदेशक,भारत विकास परिषद चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर, इंद्रा हॉलिडे होम सेक्टर 24 चण्डीगढ़ की उपस्थिति में आयोजित हुए।

इस अवसर पर सर्व सम्मति से चुनाव की प्रकिया भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी तथा चुनाव अधिकारी बलजिंदर बिट्टू व भारत विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय से चुनाव के पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न  हुआ।  

इस अवसर पर पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वितसचिव को सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत के अधिकारी चुने गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ की सभी 29 शाखाओं के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी बैठक में उपास्थित रहे।