Tuesday, January 21

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

उतरी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली दादूपूर नलवी नहर जो कि सरकार ने 2018 में बन्द कर डी थी उसको दोबारा से चलवाने  के लिये किसानों ने एक बार फिर अन्दोलन करने की तैयारी कर ली है जिसको लेकर आज अनाज मंडी जगाधरी में संघर्ष समिति की मिटिंग संघर्ष समिति के प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अब हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की जायेगी विदित है कि हाई कोर्ट मे किसान पहले ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं साथ ही धरातल पर भी आन्दोलन जारी किया जायेगा जिसके लिये 2 अप्रैल को अनाजमंडी में कांग्रेस की होने वाली रैली में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की जाएगी ताकि किसानों की आवाज बुलंद की जा सके जल्द ही यमुनानगर अम्बाला और कुरुक्षेत्र के किसानों की एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें गेहूं की फसल कटाई के बाद धरना शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

आज की मिटिंग में पी.एस.राणा हंगोली,पवन कम्बोज,अर्जुन सुढैल,अशोक कम्बोज,अरुण कम्बोज,आज्ञापाल कम्बोज,कृषण सैणी सोमनाथ सैणी जस्सी सैणी रामपाल राणा वेद्पाल राणा,महेंद्र राणा,राजेश दहिया सरदार सर्दूल सिंह उपस्थित रहे।