Tuesday, January 21


मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 27 मार्च :

गांव खरक पुनिया में स्थित ए एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा लीक से परे हटकर वार्षिक उत्सव रोल मॉडल्स के साथ धुमधाम से मनाया गया। इस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ स्कूल के टॉपर रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ सुदेश चहल पुनिया ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के टॉपर रहे क्रमशः नमन, थिविसा, चिराग, रोहित, रविंदर, लकी, दीपांशु, खुशबू, वंशिका व साक्षी को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में भीम अवॉर्डी एकता भ्याण, समाजसेवी हर्ष छिकारा, समाजसेविका संजना सातरोड, गायक नवीन नारू, धमल फौजी, संदीप लांबा, विकास गोदारा, समाजसेवी वजीर पुनिया, गीता अहलावत व प्रदेशाध्यक्ष सुधीर ज्योति नूर सहित अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व कवयित्री रीमन नैन ने निभाया।  मुख्य अतिथि भीम अवार्डी एकता भ्याण ने अपने संबोधन में अभिभावकों को बच्चों से मोबाइल दूर रखने की सलाह दी।

समाजसेवी हर्ष छिकारा ने मां बाप से बच्चों के ऊपर दबाव ना डालने की अपील की और साथ ही अध्यापकगणों से भी बच्चों की रूचि के अनुसार ही प्रतिभा को निखारने की सलाह दी। एडवोकेट एवं समाजसेविका संजना सातरोड ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप कभी भी अपने जीवन में हार ना माने। कोई भी ऐसा काम नहीं जो आप नहीं कर सकते, इसलिए कभी भी यह मत कहे कि मैं नहीं कर सकता बल्कि यह कहे अगर कोई और कर सकता है तो मैं क्यों नहीं? विकास गोदारा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने सपनों का बच्चों पर दबाव न बनाएं और उन्हें समय दे| स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर सुदेश चहल पुनिया ने उपस्थित जनसमूह एवं रोल मॉडल्स के रूप में पहुंचे अतिथगणों का धन्यवाद करते हुए स्कूल के हर एक बच्चे के ऊपर विशेष ध्यान देने का वायदा किया। स्कूल द्वारा 19 मार्च को ली गई छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणामों की भी घोषणा की गई।

नर्सरी से दूसरी क्लास के वर्ग में रितिका, मानसी, हिमांशु और अंशुल, तीसरी से पांचवी क्लास के वर्ग में रितिका, नैतिक, अक्षय व जसप्रीत, छठी से आठवीं क्लास के वर्ग में अंशिका, श्वेता, स्नेहा व अनीता, नौवीं से 12वीं क्लास के वर्ग में पुनीत, वेदिका व विकास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें स्कूल के द्वारा नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चे व अभिभावकगण मौजूद रहे|