यमुनानगर हरियाणा सुशील पंडित
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राय सिंह गुर्जर ने कहा कि राहुल द्वारा मोदी शासन की तमाम नाकामियों को मजबूती से उजागर किया है जिसमें नोटबंदी, अव्यवहारिक जीएसटी, देश का पैसा लूट कर लाखों करोड़ भागने वाले लोगों पर सवाल, किसान के खिलाफ काले कानून, करोना में सरकार की विफलता और एक स्कूटर पर चलने वाले व्यक्ति को सरकारी सरंक्षण और फर्जी कंपनियों के सहारे दुनिया का एक नंबर का व्यक्ति कैसे बना दिया इस पर बात रखने के लिए राहुल के जी के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र और मुख भरी करने वाली विचारधारा के लोगों ने साजिश की है। सत्ता में बैठे भाजपा के लोग स्पष्ट करे की देश का पैसा लूट कर भागने वाले लुटेरों को चोर ना कहकर क्या गोडसे वादी कहा जाए क्या उन्हें संघ के स्वयंसेवक की परिभाषा दी जाए किस नाम से पुकारे
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ने जो विश्वव्यापी एक नेता द्वारा जनता के हितों की आवाज को उठाया जाए उसको सफल बना कर अपने आपको पदयात्रा द्वारा जनता के साथ खड़ा रहने वाला सच्चा भारतीय साबित किया वह सत्ताधारी शासकों को हजम नहीं हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हमारी विचारधारा में महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का डीएनए है। हम देश को बचाने के लिए अहंकारी सत्ता को चुनौती देते हुए बड़े से बड़े संघर्ष के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सत्तासीन शासन यह मत भूले की हमारी विचारधारा का इतिहास देश की स्वतंत्रता के लिए लंबे संघर्ष एवं बलिदान देश के नव निर्माण के लिए हमारे नेताओं के गौरवशाली ऐतिहासिक फैसले और राष्ट्र की अखंडता के लिए हमारे खून का बलिदान हमारा रास्ता मजबूत करते करते हुए हमें ताकत देते हैं। भारत की एकता अखंडता और विकास के लिए सविधान एवं कानून के अंतर्गत लोकतंत्र में जनता के हितों की रक्षा के लिए हमारी आवाज को कोई रोक नहीं सकता।