Saturday, December 21

जगदीश असीजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 25 मार्च :

जिला परिषद हिसार के वार्ड 1 से पार्षद होशियार सिंह सेलवाल का निधन हुआ।होशियार सिंह सेलवाल पूर्व में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अनेक  सामाजिक  संगठनों से जुड़े हुए थे।होशियार सिंह सेलवाल समाज के हितों के लिए सदैव तत्पर मिले और हर कार्य में वह अग्रणी रहते थे उनके विचार में समाज हित सर्वोपरि था और समाज हित के लिए काम करने की लालसा थी जनता का उनका सीधा संवाद व मृदुभाषी होने के कारण सभी से उनका मेल मिलाप था क्षेत्र की जनता ने उनको हमेशा अपनी पलकों पर बिठाने का काम किया।

अंतिम विदाई के मौके पर उमड़े विभिन्न गांव के जनसैलाब ने उनको नमन किया साला की उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास पर आने पर कुछ समय के लिए दर्शनों के लिए रखा गया और फिर निवास से उनके पैतृक गांव शंकरपुरा में उनके पुत्र विकास द्वारा शिव धाम में मुखाग्नि दी गई। इसस पूर्व स्व. सेलवाल के उकलाना स्थित निवास स्थान पर उनके पार्थिव शरीर पर अनेक संगठनों, दलों के प्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।

उनकी अंतिम यात्रा में हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा, हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के महासचिव नवल सिंह,प्रेस क्लब उकलाना के प्रधान जगदीश असीजा, संयोजक ईश्वर धर्रा,भाजपा नेत्री सीमा गैबीपुर, नरेश नैन, कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल , राजबीर संधू , जगन्नाथ बवेजा,मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल , जेजेपी नेता शेर सिंह बैरागी ,  पार्षद महेंद्र सोनी , इनेलो नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत लितानी, लायंस क्लब के अध्यक्ष जसखरण , रोटरी क्लब के विजय महिपाल, सुगन गोयल, सुरेश भाटिया, राजेंद्र नांरग , चेतना काव्य मंच के सरक्षंक वासुदेव शर्मा , डॉ. वीरेंद्र दिनोदिया, डॉ. देवेंद्र सांगवान, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा, पंचायत समिति के चेयरमैन रविन्द्र मलिक , सुनील सिंगला, राजेंद्र मोलड़, रामकुमार रंगा, पंकज बिठमड़ा, सतीश पातड़.  सेन समाज के प्रवीन सैन, कमल सैन  , गुलशन आहूजा , गुलशन बठला , धर्म जीत कुन्नूर, कृष्ण चंद्र शर्मा, रवि बिश्नोई, संजय धत्तरवाल, रमेश चहल, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता हवा सिंह, राजेंद्र शर्मा , हरपाल सेलवाल कामरेड हरदीप सिंह ,करण सिंह जांगड़ा सहित भारी संख्या में लोगों ने नम् आंखों से विदाई दी।