Monday, January 6

हैरोइन सहित 1 महिला गिऱफ्तार, 6.76 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल की द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 24 मार्च को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों की पहचान सुनैना पुत्री सतगुरु वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ हाल बंगला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च 2023 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका के पास पहुंची जहां पास की बगंला कालौनी की तरफ से एक महिला आती दिखाई दी । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस भागनें की कोशिश करनें लगी जिस महिला को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस महिला नें अपना नाम पता सुनैना पुत्री सतगुरु लाल वासी मौली जांगरा चडीगढ हाल बंगाला कालोनी कालका बतलाया जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.76 ग्राम बरामद की गई । जिस बारे महिला से पुछताछ की गई जिस महिला नें बताया कि वह अपनी बहन के साथ नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी का काम करती है पुलिस नें महिला आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें पकडी अवैध शराब की 59 पेटी, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 उप.नि. गुरपाल सिंह की अगुवाई में अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से 59 पेटी शराब बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव अलीपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज गुरपाल सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस प्रैजेंस डे के उपलक्ष पर अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 16 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गुप्त सूचना मिली की एक बुलेरो गाडी अवैध शराब लेकर जा रही है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें लेबर चौक के पास नाकांबदी शुरु कर दी । तभी वहां पर कुछ देर बाद एक बुलेरो गाडी आती दिखाई दी जिसको रोकनें की कोशिश की औऱ गाडी का चालक भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव बखरी थाना रामपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल निवासी अलीपुर पंचकूला बताया । तभी तुरन्त मौका पर आबकारी निरिक्षक राजीव को बुलाया गया और बलैरो गाडी के पिछली तरफ लगी काली तरपाल को हटाकर चेक किया तो उसके अन्दर से 39 पेटी आधे देसी शराब के और 20 पेटी पव्वे की बरामद की गई । मौका पर आबकारी निरिक्षक नें चैक करके शराब बारे कोई लाईसेंस परमिट मांगा गया जो चालक कोई परमिट पेश ना कर सका । पुलिस नें अवैध शराब को कब्जा में लिया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनां, शराब पीना इत्यादि असामाजिक गतिविधियों में सलिप्त आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस की अलग-अलग सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ साईको पुत्र रामशरण वासी मौली जांगरा चण्डीगढ, तालिब उर्फ आशु पुत्र अब्दुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रोहताश सिंह वासी कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई । पुलिस नें आरोपी नीरज उर्फ साईको के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा आरोपी तालिब उर्फ आशु के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा थाना कालका क्षेत्र में आरोपी सन्नी पुत्र रोहताश से 1980/- रुपये जुआ राशि बरामद करके थाना कालका में जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।