Tuesday, January 21

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की एम् कॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने इसजेक, यमुनानगर का औद्योगिक भ्रमण किया। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं   मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष के एस राणा, क़ानूनी विभाग के सामान्य प्रबंधक आर के भरद्वाज व वाणिज्यिक विभाग के सहायक सामान्य प्रबंधक अनिल दुग्गल ने कंपनी के कार्यो का विवरण दिया। कंपनी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष डी एन मिश्रा जी ने छात्राओं को प्रस्तुति व विडियो के माध्यम से कंपनी व उसके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के निर्देशानुसार विभाग की प्राध्यापिका डॉ मधु व खुशबू ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

डाॅ मीनू जैन ने बताया की व्यापार व उद्योग से सम्बंधित व्यव्हारिक ज्ञान बहुत  आवश्यक है। इस तरह के औद्योगिक भ्रमण से व्यापार में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न विपणन की रणनीतियों व उत्पादों का व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। के एस राणा जी ने विद्यार्थियों को कंपनी में रोजगार के अवसर व उसके लिए आवश्यक योग्यताओं से परिचित कराया व कंपनी के द्वारा किये जाने वाले सामाजिक दायित्वों की जानकारी दी। 

आर के भारद्वाज जी ने बताया कि  कौशल विकास व रोजगार के लिए सामान्य डिग्री के साथ नौकरी उन्मुख उन्मुक्त व कौशल विकास से सम्बंधित कोर्स भी करने चाहिए। अनिल दुग्गल ने कंपनी की लागत लेखांकन, वित्तीय लेखांकन व सूची नियंत्रण से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया गया।

कंपनी के कर्मचारियों ने  छात्राओं को कंपनी का भ्रमण कराया। विभिन्न उत्पादों जैसे बॉयलर मैकेनिकल व हाइड्रोलिक प्रेस व कास्टिंग आदि को बनाये जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी व विभिन्न क्षेत्रों में उनका प्रयोग बताया।