विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 मार्च :
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स ने एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर को शिकायत की थी कि हॉर्टिकल्चर विभाग में कार्यरत आउटसोर्स वर्कर्स को ठेकेदार समय पर वेतन का भुगतान नहीं करते , और कई ठेकेदार दो तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं कर रहे जिस कारण वर्कर्स को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए सभी ठेकेदार को हदायत दी थी कि वर्कर्स को बकाया वेतन का भुगतान जल्द करो नही तो जुर्माना लगाया जाएगा, कई ठेकेदार ने वेतन का भुगतान कर दिया है पर तीन ठेकेदार ने अभी भी भुगतान नहीं किया, जिस में गिल एंटरप्राइज, जियोनेक्स और रियल अलाइंस है।
एसिस्टेंट लेबल कमिश्नर नवीन शर्मा ने 22 मार्च को आदेश दिया है कि 30 दिन से पहले बकाया वेतन का भुगतान किया जाए नहीं तो जुर्माना लगाया जाएगा।