Wednesday, January 8

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  24  मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगातार विधानसभा में रहे, सत्र की समाप्ति होते ही आज वह जगाधरी कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे,आज खराब मौसम के बावजूद लगभग 300 से ज्यादा व्यक्तियों ने आज उनसे मुलाकात की व अपनी समस्याओं के बारे में बताया,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा विधानसभा ने ऐतिहासिक बजट पास किया है जिसमें हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान भाजपा सरकार द्वारा रखा गया है,भाजपा हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी संस्थानों में युवाओं की नियुक्ति मेरिट आधार पर की जा रही है और इस प्रणाली से अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाया जा रहा है, पंचायतों में ई टेंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू हो रही है,

जिला यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का समस्याओं को सुनने का सिलसिला सुबह 9:00 बजे शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला,स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में बहुत बड़ी संख्या महिलाओं की भी रही। जिला यमुनानगर के बहुत से स्कूलों के हेड मास्टर व प्रिंसिपलों ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में दी गई आनुदान राशि से (कैप) रोक हटाने की मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री ने तुरन्त फोन के माध्यम से हरियाणा सरकार में उच्च अधिकारी अनुराग रस्तोगी से चंडीगढ़ बात की व शिक्षा विभाग में भी उच्च अधिकारियों से इस विषय पर बात की,गढ़ी बंजारा गाँव के विशाल, राहुल, संदीप, मोहन आदि लोगों ने गली निर्माण की मांग रखी, वार्ड नम्बर 1 से सचिन शर्मा, मनोज मैहता ने कालोनी में बिजली का ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया,संजय विहार कालोनी से निशांत,सुभाष, अर्पित आदि ने कालोनी में अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगवाने के बारे में कहा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भाजपा सरकार हरियाणा में मजबूती से कार्य कर रही है,आम जनता से जुडे जनहित के कार्यों में नागरिकों की पूरी सहयाता की जाएगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा नेता अरुण भान,मुकेश दमोपूरा,ओमकार देवधर,विपूल गर्ग, कल्याण सिंह,सीमा गुलाटी नरेंद्र राणा,जगदीश धीमान, राहुल बंसल,हरबंस सिंह,कपिल मनीष गर्ग ,आदि सैंकडो लोग उपस्थित रहे।