Police Files, Panchkula – 24 March , 2023
जुआ खेलनें के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱप्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुरेश पुत्र शंकर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1740/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस नें पकडी अवैध की अफीम खेती, 128 पौधे लिये कब्जे में
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ की कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज दिनांक 24.03.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य स.उप.नि मलकीत सिंह, मुख्य सिपाही कशमीरी सिंह नें मिलकर गाँव बुंगा में अवैध अफीम खेती पकडी गई । अफीम की खेती के करीब 128 पौधे बरामद किए जिनका कुल वजन करीब 6 किलो 308 ग्राम हुआ । पुलिस नें अवैध खेती करनें वाले आऱोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा ।
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 24.03.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा को गुप्त सूचना मिली कि गाँव बुगां में एक व्यकित अवैध अफीम की खेती की कर रहे है जो वह अफीम तैयार करके अलग – अलग जगहों पर सप्लाई करते है । जिस बारे सूचना तैयार करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें अधिकारी के सज्ञान में डालकर एक टीम तैयार करके गाँव बुंगा में छापामारी की गई । छापामारी के दौरान गांव बुंगा में अफीम के काफी पौधे उगाये पाए गये जिन पर सफेद रंग के फूल व डौडे दिखाई दिय़े । जो मौके पर एनडीपीएस अधिकारी श्री अभिनव नायब तहसीदार को सम्पर्क किया गया । और मौका पर फोटोग्राफर बुलाकर विडियोग्राफी करवाई गई जहांपर अफीम के पौधे लगनें पाएं गये जो कुल 128 पौधे हुए जिनका कुल वजन 6 किलो 308 ग्राम पाया गया । पुलिस चौकी इन्चार्ज नें आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।