Wednesday, January 8

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत, रोजगार सृजन केन्द्र यमुनानगर  द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर युवा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। जिन शहीदों ने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया और देश को आजादी दिलाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी, उनके विचार न सिर्फ उस समय, बल्कि आज भी लोगों के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना भर देते हैं। ऐसे में शहीद दिवस के मौके इस कार्यक्रम के आयोजन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि चन्द्रपुर वर्क्स के निदेशक व सचिव लधु उद्योग भारती यमुनानगर अक्षय चंद्रा रहे ।  मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त बौधिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा भुपेश अरोड़ा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात शिक्षाविद , यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व स्वावलबी भारत अभियान के यमुनानगर जिला समन्वयक डा. एम. के. सहगल ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। डॉ हर्षवर्धन शर्मा ने गीत प्रस्तुति की।अक्षय चंद्रा ने आजके परिवेश में महिला सशक्तिकरण व उद्यमिता विकास बारे में विस्तार में चर्चा की गई। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ही कई सफल महिला उद्यमियों के उदाहरण भी दिए। डॉ एम. के. सहगल उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने  ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमिता पैदा करने में सहायता के लिए अपने-अपने संगठनों द्वारा किए जा रहे अनुभवों, योजनाओं और सुविधाओं को साझा किया। उन्होंने उदेशय के लिए काम कर रहे अन्य संगठनों से संपर्क करने और प्रयासों को संयोजित करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनना ही नहीं है बल्कि यह आत्म विश्वास पैदा करने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। निशांत राणा ने यमुनानगर रोजगार सृजन केंद्र, जगाधरी की  कार्य योजना के बारे संक्षिप्त जानकारी दी ।

मुख्य वक्ता भूपेश ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु  कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को गरीबी रेखा से ऊपर लाना और भारत को एक समृद्ध देश बनाना है। उद्देष्यों और संभावित कार्य योजना को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से  इन परियोजनाओं को लागू कर सकने की संभावनाओं बारे भी वार्तालाप की गयी। । कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष, रेवान, अक्षत ने कविता सुनाकर सभी को आकर्षित किया। मंच का संचालन डॉक्टर दीप माला, ज़िला समन्वक ने किया।उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से भी विस्तार से कार्यक्रम दिखाया गया जिस में डॉ चिन्मय पांडेय, भूपेन्द्र चौहान, डॉ सतीश, डॉ भगवती प्रसाद ने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र चावला, रमेश धारीवाल, राजेश गढ़ और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया।