अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी देश भूला नहीं सकता : आकाश बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :


शहीदी दिवस के मौके पर छछरौली में हर वर्ष की तरह हनुमान अखाड़ा छछरौली की तरफ से 11वें विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा सुपुत्र श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर उपस्थित रहे।

मौके पर राव मजीद सरपंच ,आयोजक टिंकू पहलवान , सोनू राणा , संजीव शर्मा , चरणजीत सिंह और रवि जैलदार ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए बतरा ने कहा अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव व अन्य सभी शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को ह्रदय से नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूँ। उन्होंने कहा आजाद भारत का सपना कुर्बानियों से ही साकार हो पाया है शहीद ए आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फन्दे को चूमकर गले लगा लिया और कहा हम अगले जन्म में भी भारत माता के पुत्र के रूप में जन्म लेकर सेवा करना चाहते हैं सभी स्वतन्त्रता सेनानियों  की शहादत से ही देश को आजादी मिल पाई है।

आज भी देश को पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है आजादी की इस लड़ाई में पूरा भारत एक बन्द मुठ्ठी की तरह लड़ाई लड़ा तभी अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।बतरा ने कहा आज के इस युग मे युवा नशे की गिरफ्त में बुरी तरह जकड़ा हुआ है हनुमान अखाड़ा जैसे प्रयासों से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है बतरा ने कहा खेल व दंगल का जब आयोजन होता है जिससे सभी लोगों का मनोरंजन होता है तनाव के इस दौर में ऐसा  मनोरंजन बहुत जरूरी है उन्होंने हनुमान अखाड़ा की टीम टिंकू पहलवान व कोच बब्बू पहलवान की प्रशंसा की।

मौके पर नरवैल सिंह सदस्य जिला परिषद वार्ड 6 ,सरपंच राव मजीद ,पूर्व सरपंच जगमोहन सिंगला  जग्गी , संजीव सैनी पूर्व सरपंच , अमित शर्मा मुजाफ़त , काला पहलवान,टिंकू पहलवान ,पूर्ण चन्द , बालक राम नम्बरदार, रवि मुजाफ़त , बबलू सिंह,जिम कोच , भारी संख्या में छछरौली और आसपास के दर्शक मौजूद रहे।