नशा समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है :  गजन सिंह

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    24  मार्च :

 शुक्रवार  को श्रीकांत जाधव अतरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल हिसार, डॉ अर्पित जैन पुलिस अधीक्षक सिरसा वा नोडल अधिकारी श्री कुलदीप बैनीवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम प्रभारी उ. नि. गजन सिंह वा नशा मुक्ति के सदस्य ई एस आई चेतराम, ई एच सी विनोद कुमार,महिला सिपाही सुखविंद्र कौर वा महिला सिपाही सुमन रानी, एस पी ओ रमेश कुमार जिला सिरसा ने ड्रग्स एवम हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान के तहत गोद लिए गांव में लोगो को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित कर रहे है और जो लोग नशा छोड़ना चाहते है उन्हें दवाई दिलवा रहे हैं।

आज नशा मुक्ति टीम सिरसा पुलिस ने गांव बनी के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर नशे के प्रति विचार विमर्श किया गया जिसमे गांव के मौजूदा सरपंच वा आशा वर्कर वा गांव के लोग भी वहा उपस्थित रहे जो नशा मुक्ति टीम ने नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियों के बारे में ग्राम वासियों व नशा पीड़ितो को जागरूक किया गया वा नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया गया व गांव के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय खेलों व सामाजिक कार्यों में लगाने बारे प्रेरित किया गया वा गांव के सरपंच को नशा बेचने वालो का व नशा करने वालो का रिकार्ड पूरा करने बारे फॉर्म उपलब्ध करवाया गया फिर नशा मुक्ति टीम गांव खेरेंका में पहुंचकर डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया व नशा पीड़ितो को नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियो के बारे मे जागरूक किया गया