डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 24 मार्च :
हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव सिंह, की याद में बढ़ रहे नशे को लेकर कल नाटक मेले का आयोजन किया गया इस नाटक में कालावाली थाना प्रभारी रामफल व समाजसेवी राजेश गर्ग उर्फ काका असीर ने इस नाटक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इस नाटक मेले में चेतना केंद्र बरनाला के निर्देशक हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा भगत सिंह की जीवनी पर आधारित नाटक का आयोजन किया गया और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए बढ़िया नाटक प्रस्तुत किया
हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक में यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार नौजवान अपनी जवानी को नशे में बर्बाद कर रहे हैं और घर वालों को भी तंग करते हैं और अपना सब कुछ लुटा देते हैं बहुत ही सुंदर ढंग से नाटक प्रस्तुत किया गया सभी मंडी वासियों ने इस नाटक की सराहना की मुख्य अतिथि रामपाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशे से दूर रखना चाहिए और और अपने बच्चों को खेलकूद में की तरफ बढ़ाना चाहिए
इस मौके पर हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के प्रधान लखवीर सोढ़ी, सुखा कंडा, हरप्रीत सिंह उर्फ टीटू, मास्टर फूल सिंह लुहानी, पूर्व पार्षद होशियार सिंह, गुरतेज सिंह सोढ़ी, कालावाली के सरपंच अजैब सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर अमर सिंह नूना, अमरजीत तखत्तमल, ओमप्रकाश लुहानी,गुरप्यार सरा,अमन धालीवाल आदि उपस्थित थे