Monday, October 20

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, गुरुग्राम – 23 मार्च :

आज 23 मार्च पूरे भारतवर्ष में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में  मनाया जाता है।

इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक भाई महेंद्र सिहाग ने अपने साथियों के संग शहीदों को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज इन पवित्र आत्माओं की शहादत के कारण ही आजाद हिंद की आबो हवा में सांस ले रहे हैं और आजादी से अपनी जिंदगी जीने में समर्थ है। क्रांतिकारियों की शहादत का मोल नहीं चुकाया जा सकता।

सही मायने में इन को श्रद्धांजलि देने के लिए इनके उसूलों और आदर्शो को आत्मसात कर अपनी जिंदगी में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर उनके साथ कर्मवीर कौशिक,रमन सिंगला,हरीश यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।