मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 23 मार्च :
आम आदमी पार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमनहिसार। शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह व राजगुरु मार्किट स्थित शहीद राजगुरु तथा शहीद सुखेदव की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर विरेंद्र नरवाल व सचिन ग्रोवर ने कहा कि आज हम शहीदों के द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही स्वतंत्रा की सुखद अनुभूति कर रहे हैं और आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी के लिए शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को देश कभी भी भूला नहीं पाएगा। शहीदों के लिए मृत्यु का भय कोई मायने नहीं रखता। यही कारण है कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उनको अपनी जान से अधिक देश की स्वतंत्रता प्यारी थी, इसलिए उन्होंने हंसते-हंसते आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं उनकी हमारे शहीदों ने कभी भी कल्पना नहीं की थी। इसलिए आज हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाते हुए शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।
यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर जतिन भारद्वाज, ललित भाटिया, विनीत सोनी आदि भी उपस्थित रहे।