डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 23 मार्च :
आज कालावाली के बी आर अंबेडकर भवन के प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास व बी आर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में डॉक्टर बनवारीलाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
उन्होने संत शिरोमणि रविदास जी व बी आर अंबेडकर को नमन किया! इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, हरपाल सिंह नंबरदार, गुरराज सिंह नंबरदार, सेवक खालसा ,राजेन्द्र चहल, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह सरपंच व गुरु रविदास सभा अध्यक्ष अश्वनी कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह एवं रविदास सभा के सभी सदस्यों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों, सुनैना एवं अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया!इस समागम में गुरु रविदास सभा रोडी, अलीका, झोहड़ रोही, जलाल आना, इस अवसर पर रविदास सभा, बीआर अम्बेडकर सभा पलेदार यूनियन कालांवाली की तमाम संस्थाओ ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया! इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सभा को 11 लाख का अनुदान राशी का ऐलान किया गया।
श्री गुरु रविदास सभा के पदाधिकारीयो ने उनका अभार जताया गया ! सभा के अध्यक्ष अश्वनी नूना, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह परमजीत, उत्तम सिंह, लालचंद नरेश कुमार, नरेश, मिंटू बलवीर पवन कुमार, कृष्ण कुमार, जोतराम, टेकचंद, पंच चांद राम, पंच दर्शन सिंह, ब्लाक समिति मेंबर अमर कुमार, आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे