भगत सिंह के शहीदी दिवस पर गांव मौली जगरा में टूटी सड़क व गन्दगी का विरोध

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 23  मार्च :

गांव मौली जगरा में टूटीं सड़कें लोगों के लिए सिरदर्द बनीं हुई हैं।

पिछले कई साल से सड़कें नहीं बनाई गई हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है, बारिश के कारण गंदे नाले का पानी ओवर फ्लो हो गया और लोगो के घरो में चला गया, उसी का पानी सड़क पर भी जमा है, जिसकी सफाई के लिए अभी तक कोई नहीं आया है, लोगो का घरो से बहार निकलना मुश्किल हो चूका है, प्रशाशन की ये लापरवाही मख़ी मच्छर व जान लेवा बीमारियों का खतरा बन सकती है , इस रास्ते  पर हर दिन गिरने का डर बना रहता है और हादसे होते रहते है।

शहीद भगत सिंह युथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने कहा चंडीगढ़ में पिछले 9 साल से भाजपा की सरकार है और मौजूदा डिप्टी मेयर के गांव की हालत इतनी बुरी है तो चंडीगढ़ का कैसे सुधार होगा  ?

इस मोके पर पूर्व जिला परिषद् मेंबर हरभजन सिंह, पूर्व पंच बलबीर सिंह, रुलदा सिंह, प्रमोद, रोहित बातिश, सोनू पाल, लखवीर सिंह व अन्य गांववासी मौजूद थे l