चंडीगढ़ प्रशासन,पंजाब सरकार कसे नकेल ?
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 23 मार्च :
आजकल एक नई चीज़ प्रचलन में है , आपके फोन पर एक मैसेज आता है कि आपका पिछले महीने का बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है तो आज रात 9:30 बजे आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा:??
अगर आप होने वाली असुविधा से बचना चाहते हैं तो नीचे दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करें ये टैक्स्ट मैसेज के रूप में होता है और मैसेज के अंत में संपर्क करने हेतु एक नंबर दिया हुआ होता है, उक्त मैसेज अधिकतर पंजाब के उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रहें हैं लेकिन देखने में यह भी आ रहा है कि इस कार्य में लिप्त असमाजिक तत्व किसी एक कंपनी के फोन के नंबरों की सूची उठाते है और क्रमनुसार उन नंबरों पर मैसेज भेजते है, उन तत्वों को इससे कोई सरोकार नहीं है कि वो नंबर पंजाब में काम कर रहा है या नहीं, चंडीगढ के निवासी जिनके मोबाइल कनेक्शन चंडीगढ़ के पते पर जारी हुये हैं उन लोगो को भी इस तरह के मैसेज़ आ रहें है और विडंबना ये है कि जिन मोबाइल नंबरों पर मैसेज आयें है वे नंबर चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग चंडीगढ़ के पास पंजीकृत भी नहीं करवाये हुये हैं ??
इस तरह के षड्यंत्र अथवा ऐसी धोखेबाजी से भरी हरकतों पर स्थानीय संबंधित विभाग चंडीगढ़ और पंजाब सरकार का संबंधित विभाग अति शीघ्र ध्यान देंने की आवश्यकता है ।