Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी

बार एसोसिएशन हिसार परिसर में शहीदी दिवस के मौके पर भगत सिंह, राज गुरु व सुखदेव को पुष्प अर्पित उनको श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर हिसार बार के प्रधान बन्सी लाल गोदारा ने बताया कि आज का दिन शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करने का दिन है। हर साल 23 मार्च को देश में शहीदी दिवस मनाया जाता है। दरअसल 23 मार्च के दिन ही तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। बार के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि आज देश मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भारत माता के महान सपूत शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर रहा है। ये तीनों आजादी के गीत गाते हुए हंसते- हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है। देश की आजादी की लड़ाई में इन महान स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर बार के उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्यक्ष रिंकू खटाना, सहित अधिवक्ता कलम सिंह, जगदीश बिश्नोई, सुखपाल सिंह, सचिन चुघ, शकील खान आदि मौजुद थे।