खालिस्तानी मुहिम को जड़ से मिटाने के लिए हर घर से एक भगत सिंह तैयार हो : शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की भगत राजगुरु व सुखदेव को शहीद घोषित किया जाए, ओर संसद में भगत सिंह के साथ राजगुरु,व सुखदेव की भी प्रतिमा लगे
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 23 मार्च :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज जेल लैंड में भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर उनके पुष्प माला पहनाकर श्रद्धाजलि दी और कहा कि इन शहीदों की बदौलत ही आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। शांडिल्य ने देश के युवाओं को आह्वान किया कि खलिस्तान की जड़ को मिटाने व उखाड़ फेंकने के के लिए हर घर से एक भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, उधम व अशफाक उल्ला खान तैयार हो। उन्होंने कहा कि देश के संविधान,तिरंगे व कानून को ललकारने वाले इन खालिस्तानियों को यदि जरूरत पड़े तो इन शहीदों की तरह हथियार उठाने के लिए राष्ट्र स्तर पर जनांदोलन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया तैयार करेगी।
वही वीरेश शाण्डिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह जो देश भक्त हैं और पंजाब से अमृतपाल सिंह की खालिस्तान मुहिम को जड़ से मिटाने के लिए सेना व पेरामिल्ट्री फोर्स भेज साबित किया वो भी देश की अमन के लिए भगत सिंह जैसा जज्बा रखते हैं। उन्होंने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से मांग की है कि भगत सिंह ,राजगुरु,सुखदेव को शहीद घोषित किया जाए और 2002 में शांडिल्य ने बताया की सबसे पहले उनके संगठन ने संसद में भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा लगाने की मांग की थी लेकिन 2004 में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह सरकार ने सिर्फ भगत सिंह की प्रतिमा लगाई जबकि राजगुरु व सुखदेव के बिना भगत सिंह की प्रतिमा संसद में अधूरी है और राजगुरु व सुखदेव की शहादत का मजाक है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो ने कहा कि वो भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव को शहीद घोषित करवाने को लेकर अमित शाह व अनिल विज को ज्ञापन देंगे और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक व खलिस्तानी सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भगत सिंह को आतकवादी बताया था उसको गिरफ्तार किया जाए ।