Friday, January 10

कोशिक खान , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सढौरा – 22 मार्च :

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सीडीपीओ तरविंद्र कौर की अध्यक्षता में सढौरा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीडीपीओ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को मोटे अनाज के महत्त्व के बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी को आहार में मोटा अनाज जरूर शामिल करना चाहिए। आहार में मोटा अनाज अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में पोषण से संबंधित अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें  बेस्ट रेस्पी, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि करवाई गई। रेस्पी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला ,द्वितीय स्थान सलोचना, तृतीय स्थान कर्मजीत ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर दलीप ,द्वितीय स्थान कर्मजीत, तृतीय स्थान तस्मीना ने प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर अनीता  ,द्वितीय स्थान निधि, तृतीय स्थान सीमा मेहता ने प्राप्त किया। इस मौके पर सुपरवाइजर जसविंद्र कौर,लता रानी, दुष्यंत कुमार सहायक,विकास कुमार व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।