Friday, January 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

विश्व में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है और यह संयोग है कि इस वर्ष नवसंवत अर्थात चैत्र प्रतिपदा की शुरुआत की तिथि भी वही है। हम चाहते हैं कि आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अवसर पर पानी बचाने और पेड़ लगाने का संकल्प लें।

उक्त उद्गार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विश्व जल दिवस पर  रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह रैली दशहरा ग्राउंड कार्यालय से होती है शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2023 को हर्षोल्लास के साथ तीसवां विश्व जल दिवस और नव विक्रम संवत 2080 मना रहे हैं। एक्सीलरेटिंग चेंज ( त्वरित परिवर्तन )थीम को लेकर विश्व जल दिवस मनाया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को  विश्व जल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

गौरतलब है कि जिला भर में ग्राम पंचायतों में भी विश्व जल दिवस मनाया गया और लोगों को जल संरक्षण करने के बारे जागरूक किया गया। बीआरसी राजवीर सिंह द्वारा बिलासपुर में महेंद्र कुमार बीआरसी द्वारा गुर्जर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, अशोक कुमार द्वारा तिगरा ग्राम पंचायत, विजय कुमार द्वारा सिंह पुरा ग्राम पंचायत,  मेनका बीआरसी द्वारा तलाकोर,मुनीष कुमार द्वारा ठस्का जसविंदर द्वारा रादौरी ग्राम पंचायत में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में  जल जीवन मिशन दिशा निर्देश पुस्तिका दी गई और ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के पुनर्गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ,पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट बांटी गई  और लोगों को जल  जीवन मिशन, पानी का सदुपयोग करने, पानी की बर्बादी ना करने ,खुले नलों पर टूंटी लगाने  बारे जागरूक किया ।

इस  कार्यक्रम में दलजीत सिंह ,पवन कुमार ,रोशन कुमार, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।