डीएवी कॉलेज में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के एनएसएस यूनिट एक और दो व एक सोच नई सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुवात हुई  कार्यक्रम  का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में हुआ और एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका व डॉ निताशा ने इस कार्यक्रम में सहायक की भूमीका अदा की।

इस अवसर पर संस्था  के सदस्य बैंक ऑफ बड़ौदा से एक्स एजीएम वाई आर जौहर भी उपस्थित रहे । निशुल्क भारत निर्माण शिविर में विद्यार्थियों को नेतृत्व के विषय में बताया गया।

डॉ मीनू जैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए अगर आप जीवन में मिली ठोकरों से सीखते हुए कुछ कर गुजरने की ज़िद रखते  है तो हार भी आपको हरा नहीं सकती। 

एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि जब तक देश के युवाओ में नेतृत्व के गुण विकसित नही होंगे तब तक समाज मे बदलाव नही आ सकता ओर तब तक हमारा समाज वैश्विक, समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक तौर पर पिछड़ता रहेगा। एक अच्छा लीडर समाज से अंधविश्वास ओर पाखण्ड को खत्म करने का प्रयास करता है, लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रयास करता है, दूरदर्शी होने के साथ जाति और धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह नहीं करता, ईमानदार, समय का पाबंद और निर्णय लेने में सक्षम होता है बाहरी ओर आंतरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, अपनी आलोचना से विचलित नहीं होता, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेता है, अपनी टीम द्वारा समय पर किये गए कार्यों का आकलन करता है, अपने द्वारा किये हुए जनहित कार्यो का श्रेय अपनी टीम को देता है और गलतियां होने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेता है। एक अच्छा लीडर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनता है।

असगरपुर पंचायत का जंगल खैर तस्करों के निशाने पर

जंगल से लाखों के पेड़ चोरीवन विभाग पंचायत विभाग दोनों एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी

कोशिक खान , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सढौरा – 22 मार्च :


अकबरपुर ग्राम पंचायत की पंचायती भूमि से बेशकीमती भारी-भरकम खैर के पेड़ों का अवैध कटान लगातार जारी है। वैसे खानापूर्ति से करने के लिए पंचायत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर पंचायती जंगल से 12 पेड चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है पर मौके पर पंचायती जंगल से लगभग सैकड़ों पेड़ गायब हैं। काटे गए पेड़ों की मुंडी व अवशेष अभी मौके पर ही पड़े हुए हैं। जंगल मे हो रहे अवैध कटान बारे में जब सढौरा वन विभाग के रेंज अधिकारी  कृष्ण से बातचीत की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह जंगल पंचायत का है और पंचायत की ही जिम्मेदारी बनती है उनका इन पेड़ों से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि यह क्षेत्र सेक्शन 4-5 के अंदर पड़ता है।

सेक्शन 4-5 के अंदर पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेवारी वन विभाग की बनती है। फिर पेड़ चाहे वन विभाग पंचायत सिंचाई विभाग किसी भी विभाग की जमीन पर क्यों ना खड़े हो। इसी तरह पंचायती भूमि से हो रहे पेड़ कटान मामले में बीडीपीओ सढौरा श्यामलाल का कहना है कि पंचायती भूमि में खड़े पेड़ों की सुरक्षा वन विभाग के जिम्मे है। पेड़ों को कोई भी चोरी से काटता है या किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाता है तो इसकी जिम्मेवारी वन विभाग के पास है। ऐसे में हैरत इस बात की है कि पंचायती भूमि से लगभग दस लाख से ज्यादा किमत की खैर की लड़की चोरी हो चुकी है पर जिम्मेदारी लेने को कोई भी विभाग तैयार नहीं है। असगरपुर पंचायती भूमि से खैर के पेड़ों का कटान जारी है।

वन विभाग और पंचायत विभाग दोनों ही पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पेड़ों की सुरक्षा राम भरोसे है।इस बारे में अकबरपुर के सरपंच यशपाल का कहना है कि पंचायती भूमि से जो खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं वह मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पंचायती भूमि से 18 पेड़ कटे थे उस समय भी वन गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था और अब 12 पेड़ कटे हैं अब भी वन गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि इन लोगों की मिलीभगत से ही पंचायती भूमि से पेड़ काटे जा रहे हैं। सरपंच ने बताया कि सेक्शन 4-5 में खड़े सभी पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की है और वह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते।

कमलजीत सिंह पंछी को माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक द्वारा सम्मानित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

कमलजीत सिंह पंछी, अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17 और महासचिव चंडीगढ़ व्यापार मंडल को समुदाय के बीच साइबर जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की विभिन्न पहलों का समर्थन करने के लिए टैगोर थिएटर सेक्टर -18 चंडीगढ़ में साइबर स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के दौरान बनवारी लाल पुरोहित माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रशासक के सलाहकार, मेयर चंडीगढ़, गृह सचिव, डीजीपी, आईजीपी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर माननीय राज्यपाल पंजाब सह प्रशासक यूटी चंडीगढ़ ने सभा को संबोधित करते हुए साइबर अपराध से आजादी का नारा दिया।


पंछी ने श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस महानिदेशक चंडीगढ़ को उनकी सेवाओं के लिए इस तरह के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वह नागरिकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।

मिनर्वा एकेडमी में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड की बड़ी जीत, मुंबई सिटी को 2-0 से हराया

  • दो मैच में दो जीत दर्ज करने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

हीरो आईलीग 2022-23 सेकंड डिविजन में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी की शानदार फॉर्म जारी है। मिनर्वा एकेडमी में डीएफसी को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम टेक्ट्रो यूनाइटेड एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया। दो मुकाबलों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनर्वा एकेडमी में बारिश के बाद गीले मैदान पर खेलने उतरी टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने पहले मिनट से ही अटैक पर जाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और अक्षय थापा ने टीम का खाता खोला। पहले मिनट में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने गोल दागकर लीड हासिल कर ली। मेहमान टीम ने इसके बाद स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्हें 20वें मिनट में यलो कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में टेक्ट्रो को भी दूसरा गोल नहीं मिला और मेजबान टीम ने 1-0 स्कोर के साथ बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने फिर से मूव बनाने शुरू किए और कोच ने कई खिलाड़ियों को बदला। पहला गोल करने वाले अक्षय थापा को यलो कार्ड का सामना 65वें मिनट में करना पड़ा। कोच के 3 चेंज सफल रहे और 78वें मिनट में टेक्ट्रो को सफल मूव मिला। रंजीत परिहार ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और स्कोर को 2-0 कर दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने मौके तलाशे, लेकिन सफलता नहीं मिली। टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने 2-0 के साथ दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ग्रुप-ए में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंक टीम के खाते में दर्ज है और तीन गोल वे कर चुके हैं। वे जगत सिंह पलाही क्लब से एक स्थान पीछे हैं, लेकिन उन्होंने तीन मैच खेले हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन टेका माता मनसा देवी मंदिर में माथा

नवरात्र का पहला दिन: माता मनसा देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –22 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन जी ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की, ऐसे में नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां अंबे के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. देवी मां के मंदिरों में भक्त बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. पचकुलां  में माता मनसा देवी के मंदिर में हर नवरात्रों में लाखों लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं. माता मनसा देवी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है

यहीं गिरा था सती माता का माथा- ऐसी मान्यता है कि यहां पर सती माता का माथा गिरा था और यहीं पर पहले सती माता का मंदिर था बाद में मणिमाजरा के राजा गोपाल सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर इस जगह पर माता मनसा देवी का मंदिर 1815 में बनवाया था, साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, एडवोकेट पुनीत कपुर भी थे
रामनवमी 30 मार्च को है। मां के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा गुरुवार को की जाएगी।

कुपवाड़ा के टीटवाल में नवनिर्मित पंचलोहा शारदा मंदिर में आज प्रतिष्ठापित होगी मूर्ति

कहा जाता है कि सागर मंथन के समय  बांदीपोरा के कालूसा और कुपवाड़ा के गगलूसा में अमृत की दो बूंदें छलक गईं, जिससे प्राकृतिक शिला बन गई।  जानकारी के मुताबिक  लंबी तपस्या के बाद, ऋषि शांडिल्य को शारदा पीठ के आसपास के तेजुवन गांव के पास शारदा माई के दर्शन हुए थी, लेकिन विभाजन और आदिवासी छापे के बाद दिसंबर 1948 में शारदा मंदिर को जला दिया गया था। इसके बाद आदिवासी आक्रमणों की वजह से पवित्र तीर्थ यात्रा को छोड़ दिया गया था। इस मंदिर के बगल में एक गुरुद्वारा था, उसे भी नष्ट कर दिया गया था।  स्थानीय लोगों ने इस भूखंड में बारे में बताया और 14 सितंबर 2021 को तीतवाल में एलओसी के वार्षिक शारदा यात्रा के अवसर पर रविंदर पंडिता की अध्यक्षता में शारदा समिति कश्मीर को बचाने के लिए सौंप दिया गया।

कश्मीर में LoC के पास शारदा मंदिर का निर्माण शुरू, PoK स्थित पीठ की Details  | Construction of Sharda Temple started near LoC in Kashmir details of  Sharda Peeth located in Pok -
टीटवाल में पंचलोहा शारदा मंदिर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संवाददाता, काश्मीर – 22 मार्च :  

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में एलओसी के टीटवाल गांव में सेव शारदा समिति कश्मीर के ओर से नवनिर्मित शारदा मंदिर और गुरुद्वारा साहिब का बुधवार को शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठापित की जाएगी। इसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता, ऐजाज़ खान, जोगिंदर सिंह और कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग और स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।


जानकारी के अनुसार सेव शारदा समिति कश्मीर ने 24 जनवरी को मां शारदा की मूर्ति को कर्नाटक के श्रृंगेरी से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित टीटवाल तक ले जाने के लिए राष्ट्र यात्रा शुरू की। यात्रा बंगलुरु, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, गुड़गांव और जम्मू आदि स्थानों से होते हुए सोमवार को टीटवाल पहुंची। इससे पहले श्रृंगेरी दक्षिणायम शारदा मठ के निमंत्रण पर समिति ने एलओसी टीटवाल में नवनिर्मित शारदा मंदिर के लिए पंचलोहा (5 धातु) मां शारदा की मूर्ति प्राप्त कर नए वाहन से लाया गया।

कश्मीर में भाईचारे की मिसाल! 75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को  सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू
75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू

खान ने बताया कि जिस जगह मंदिर और गुरुद्वारा था उसी स्थान पर इनका फिर से निर्माण किया जा रहा है। दो दिसंबर 2021 को इसके निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस बीच तंगधार निवासी और समिति के सदस्य जोगिंदर सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को गुरुद्वारे को टेक ओवर किया। अब रोज़ाना यहां पाठ और शबद कीर्तन किया जाएगा। इसकी गूंज एलओसी के पार चिलियाना गांव तक गूंजेगी।

समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता ने बताया कि पंचलोहा शारदा मूर्ति को चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरेह (प्रथम नवरात्र) को टीटवाल मंदिर में 22 मार्च को स्थापित किया जाएगा। समिति के स्थानीय सदस्य एजाज खान ने बताया कि 1947 से पहले यहां पर एमएमजी (मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा) हुआ करता था। इसके बाद बाद हुए कबायली हमले में इस टीटवाल गांव को जला दिया था। हमने सोचा कि एक बार फिर से मज़हब से ऊपर उठकर इंसानियत का एक नया मज़हब बनाया जाए। इसलिए यह शुरुआत की और यह संदेश विश्व में देना चाहते हैं। हमने इन सभी धर्म स्थलों को दोबारा से बनाने की शुरुआत की, ताकि एक बार फिर से मंदिर से पूजा, मस्जिद से अज़ान और गुरुद्वारे से शबद-कीर्तन की आवाजें एक बार फिर से गूंजें।

Rashifal

राशिफल, 22 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

22 मार्च 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 : मार्च 2023

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 : मार्च 2023

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 : मार्च 2023

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 : मार्च 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 : मार्च 2023

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 : मार्च 2023

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 : मार्च 2023

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 : मार्च 2023

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 : मार्च 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 : मार्च 2023

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 : मार्च 2023

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 22 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 मार्च 2023 :

विक्रमी संवत् 2080 शुरू

नोटः आज से पिंगल नाम विक्रमी संवत् 2080 शुरू, चैत्र वासंत नवरात्र प्रारम्भ, घटस्थापन, संवत्सरफल श्रवण, ध्वजारोहण, तैलाभ्यंग, श्रीदूर्गा-पूजा, गुड़ी परवा, गण्ड़मूल, 15.32 के बाद, शक चैत्र।

चैत्र वासंत नवरात्र प्रारम्भ

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि कालः 08.22 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

योगः शुक्ल प्रातः काल 09.17 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

नक्षत्रः उत्तरा भाद्रपद अपराहन् काल 03.32 तक है, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.27, सूर्यास्तः 06.29 बजे।