पंजाब की वाटर टूरिज्म पॉलसी और एडवेंचर टूरिज्म पॉलसी राज्य में रोज़गार के मौके पैदा करने में लाभदायक साबित होंगी : अनमोल गगन मान

कहा, पंजाब पर्यटन के तौर पर देश का अग्रणी राज्य बनेगा

राकेश शाह,डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने के उद्देश्य के साथ पर्यटन और सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने वॉटर टूरिज्म पॉलिसी 2023 और एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी 2023 की व्याख्या की।

मंत्री कहा कि यह दोनों नीतियाँ पर्यटन उद्योग के माहिरों के साथ विचार विमर्श करके तैयार की गई हैं और पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे यत्नों का विशेष हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि वाटर टूरिज्म पॉलिसी-2023 के अधीन पंजाब में रिवर राफ्टिंग, बॉटींग, वाटर स्पोर्टस और अन्य जल-आधारित पर्यटन गतिविधियों आदि को उत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के अधीन वाटर टूरिज्म से सबंधित बुनियादी ढांचे को नये ढंग से विकास करना शामिल है जिससे देश-दुनिया के सैलानियों को पंजाब की ओर अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यटन पंजाब की आर्थिकता को और मज़बूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और राज्य सरकार इसको और विकसित करने के लिए लगातर यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि वाटर टूरिज्म पालिसी 2023 और एडवेंचर टूरिज्म पालिसी 2023 के अनुसार राज्य में और विकास करके जल्दी ही पंजाब को देश का अग्रणी पर्यटन स्थान बनाएंगे। मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में बनीं यह नयी नीतियाँ पर्यटन क्षेत्र में राज्य के नौजवानों के लिए नौकरियाँ पैदा करने और स्थानीय आर्थिकता को बढ़ावा देने में पूरी तरह लाभदायक साबित होंगी।

डी सी को पत्र लिख शिकायत की कोठी ऑनर ने 

  • हरियाणा सरकार के एक्सईएन  को फायदा पहुंचाने हेतु सीएम के ओएसडी ने बैंक से मिलीभगत से करवाई एसओपी की शर्तों को दरकिनार कर  सेक्टर 37 चंडीगढ़ में कोठी की  रजिस्ट्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने भी इस  रजिस्ट्री पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया की जाहिर 

चंडीगढ़ , एक हाई प्रोफाइल मामले में हरियाणा सी एम के ओएसडी  ने हरियाणा सरकार के एक्सईएन को फायदा पहुंचाने हेतु 3 करोड़ के घर की रजिस्ट्री बैंक से मिलीभगत कर  लोन के एनपीए होने पर , मालिक को बिना मौका दिए जबरन  1.50 करोड़ में करवाई ।

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने स्टेट ऑफिस द्वारा सेक्टर 37 की एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री तीन हिस्सों में   पति -पत्नी व  सास  के नाम करने पर प्रशासन  के दोगले फैसले पर हैरानी जाहिर की  उनका कहना है कि लगता है प्रशासन की  s&op के मायने शहरवासियों के लिए अलग व सरकार की अपनी रजिस्ट्रीओं के लिए अलग है । एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्टरी जितेंद्र  सिंह ने हैरानी जाहिर की कि हिंदू अनडिवाइडेड  फैमिली में सास की कोई परिभाषा   नहीं है  फिर  प्रशासन ने इसे कैसे अंजाम दिया।क्या है मामला 

गौरतलब है कि पिछले 1 मार्च को बैंक द्वारा बेची हुई 3471, सेक्टर 37 की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री स्टेट ऑफिस द्वारा पत्नी श्वेता गगनेजा पति सुनील गगनेजा व सास विमल मेहता के नाम की थी । कोठी के रजिस्टर्ड ऑनर ने भी डी सी को मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

आवारा पशुओं की देखभाल के लिए सरकारी/प्राइवेट गौशालाओं को लगभग 85.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाईः डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर

स्थानीय निकाय मंत्री डा. निज्जर ने पंजाब विधान सभा में कॉल अटैंशन का दिया जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि शहरी स्थानीय संस्थाओं ( यू. एल. बीज़) ने आवारा पशुओं की देखभाल के लिए लगभग 85.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया की गई है। यह बात स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज पंजाब विधान सभा के चल रहे बजट सैशन के दौरान विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) और  गुरप्रीत सिंह बणावाली की तरफ से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुये कही।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि राज्य में लगभग 417 प्राईवेट रजिस्टर्ड गौशालाओं में 1.70 लाख आवारा पशु हैं। इसके इलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग पंजाब की तरफ से राज्य में 20 सरकारी केटल पौंडज में 77 केटल सैड बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 10,024 आवारा पशु हैं।

डा. निज्जर ने आगे कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से अपने स्तर पर 10 गौशालाएं चलाईं जा रही हैं, जिनमें लगभग 3385 के करीब आवारा पशु रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से उनकी सीमा के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी/प्राइवेट गौशालाओं में छोड़ा जाता है। उनकी तरफ से पिछले पाँच सालों के दौरान लगभग 33575 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में छोड़ा गया है।

डॉ. निज्जर ने कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से लगभग 185 सरकारी/ प्राइवेट गौशालाओं को अपनी वित्तीय स्थिति और उनके पास उपलब्ध काऊसैस के फंडों के मुताबिक 10 से 30 रुपए प्रति पशु प्रति दिन या महीनावार वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से काऊसैस्स के तौर पर 183.44 करोड़ रुपए इकठ्ठा किये जा चुके हैं।

पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर सीएमई में आयोजित

पीसीआर टेक्नोलॉजी मनुष्यों के लिए तकलीफदेह इन्फेक्शन्स को डॉयोग्नॉज़ करने की नवीनतम तकनीक है : विशेषज्ञ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेक्नोलॉजी पर आयोजित एक मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम (सीएमई) में ट्राईसिटी के लगभग 50  से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया।

उपस्थित चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विजय मल्होत्रा ने पीसीआर की कार्यप्रणाली व इसके तकनीकी पक्षों की जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन एक इन-विट्रो डीएनए प्रवर्धन तकनीक है। इसके अंतर्गत विशिष्ट डीएनए पॉलीमरेज़ एंज़ाइम का प्रयोग करके डीएनए या जीन के किसी विशेष खंड की लाखों प्रवर्धित प्रतियाँ तैयार की जाती हैं। डॉ. सिंड्रेला दास ने वायरसों के साथ-साथ बैक्टीरियों के जरिए फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम में पीसीआर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला।

जीएमसीएच-32 के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर व प्रमुख डॉ. जगदीश चंद्र ने कॉमन फंगल इन्फेक्शन्स के निदान में पीसीआर प्रणाली की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक विवरण दिया। सीएमई का आयोजन मल्होत्रा मेडिकल लैबोरेट्रीज़ व मोल्बियो डॉयोग्नॉस्टिक्स द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बताया कि पीसीआर टेक्नोलॉजी मनुष्यों के लिए तकलीफदेह विभिन्न कॉमन व अनकॉमन इन्फेक्शन्स को डॉयोग्नॉज़ करने की नवीनतम तकनीक है जिससे मरीजों बेहद लाभान्वित हो रहे हैं।  

सुखना वन्यजीव अभयारण्य के लिए फील्ड भ्रमण का आयोजन

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना व रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने की अगुआई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

पीजीजीसी-42 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की “धारिणी” पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सुखना वन्यजीव अभयारण्य (कंसल गेट) के लिए एक फील्ड भ्रमण का आयोजन किया। फील्ड ट्रिप को पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया था।

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना ने ट्रिप की अगुआई करते हुए वन पारिस्थितिकी तंत्र पर सूचनात्मक और मूल्यवान अंतर्दृष्टि दी। रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने भी विद्यार्थियों के साथ अभयारण्य के कंसल क्षेत्र का सूचनात्मक भ्रमण किया।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शिक्षा में फील्ड लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बलजीत सिंह ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।

इसमें 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। फील्ड भ्रमण का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सढौरा में मनाया गया पोषण पखवाड़ा 

कोशिक खान , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सढौरा – 22 मार्च :

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सीडीपीओ तरविंद्र कौर की अध्यक्षता में सढौरा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीडीपीओ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को मोटे अनाज के महत्त्व के बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी को आहार में मोटा अनाज जरूर शामिल करना चाहिए। आहार में मोटा अनाज अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में पोषण से संबंधित अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें  बेस्ट रेस्पी, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि करवाई गई। रेस्पी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला ,द्वितीय स्थान सलोचना, तृतीय स्थान कर्मजीत ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर दलीप ,द्वितीय स्थान कर्मजीत, तृतीय स्थान तस्मीना ने प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर अनीता  ,द्वितीय स्थान निधि, तृतीय स्थान सीमा मेहता ने प्राप्त किया। इस मौके पर सुपरवाइजर जसविंद्र कौर,लता रानी, दुष्यंत कुमार सहायक,विकास कुमार व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

पदम भूषण से सम्मानित स्वर्गीय दर्शन लाल जैन की सादगी व कार्य के प्रति लगन से आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए : राजेश गोयल 

         यमुनानगर हरियाणा             सुशील पंडित

योद्धा स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं जिला जगाधरी संघचालक एडवोकेट मुकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की यौद्धा स्मारक समिति यमुनानगर व सरस्वती नदी शोध संस्थान हरियाणा द्वारा संयुक्त रुप से पदम भूषण से सम्मानित स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी का जयंती समारोह डीएवी महिला कालेज यमुनानगर में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया ,जयंती समारोह में योद्धा स्मारक समिति के प्रांत सचिव आर एस एस के राजेश गोयल,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती,डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच, कार्यक्रम संयोजक रमेश धारीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग रहे। रा

ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख यौद्धा स्मारक समिति के प्रांत सचिव राजेश गोयल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दर्शनलाल जैन के सानिध्य में उन्हें वर्ष 1994 में जिला यमुनानगर में कार्य किया है ,बाऊ जी कार्यों के प्रति सजग रहते थे,जनहित के कार्यों में वह हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाते थे,उनके परिवार के सदस्य भी हमेशा विन्रम व सादगीपूर्ण रहे,स्वर्गीय दर्शनलाल जैन जी बाऊ जी के नाम से प्रसिद्ध रहे,बाऊ जी वर्ष 1985 में सरस्वती खोज अभियान से जुडे व वर्ष 1997 में आदिबद्री में सरस्वती नदी के  उद्गम स्थल की खोज की,दूसरे विश्व युद्ध में अंग्रेजों का विरोध किया, वर्ष 1954 में सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के संस्थापक सदस्य बने ,वर्ष 1957 में डीएवी महिला कालेज यमुनानगर के संस्थापक सेक्टरी बने ,नंदलाल गीता विध्या मंदिर तेपला की स्थापना की,पदम भूषण बाऊ जी का शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान है,आज के युवा वर्ग को बाऊ दर्शन लाल जैन जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, सरस्वती नदी को धरातल पर लाने का उनका लगाव देखने लायक था,इस कार्य के लिए वह लगातार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सम्पर्क में रहे,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी ने सरस्वती नदी की खोज करके महान कार्य किया है जैसे भागीरथ गाँग नदी को धरा पर लाए थे तो उन्हे भागीरथ कहा गया ऐसे ही सरस्वती नदी की खोज करके उसको धरा पर लेकर आए इसलिए बाऊ जी को सरस्वती नदी का भागीरथ कहा गया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने कहा कि  पदम भूषण दर्शन लाल जैन ने सरस्वती नदी को धरातल पर लाने के लिए पूरे हरियाणा में पदयात्रा की व 12 जिलों में सरस्वती नदी का पता लगाया, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का गठन दर्शन लाल जैन के कहने पर हरियाणा की भाजपा सरकार ने वर्ष 2015 में किया,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने कहा की देश की पिछली पुरानी सरकारों ने देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया ,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी का पूरा ध्यान इस ओर रहा इसलिए उन्होंने देश के योद्धाओं को सम्मान देने के लिए यौद्धा स्मारक समिति का गठन किया जिसके अंतर्गत पूरे हरियाणा राज्य में शहीदों के सम्मान के लिए जगह-जगह उनकी प्रतिमा लगाने,शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्य किया गया ,इसके अंतर्गत संगोष्ठियों का आयोजन किया गया ताकि आमजन को इस बारे पता चल सके,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी के जीवन का एक ही उद्देश्य था कि देश के लिए शहादत देने वाले अनगणित शहीदों को उनका सम्मान मिले ,सरस्वती नदी की खोज में उन्हें जहां भी जाना पड़ा वहां पर गए और उस कार्य को आगे बढ़ाने का उन्होंने हर संभव प्रयास किया ,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यकाल में स्वर्गीय दर्शन लाल जैन को राज्यपाल बनाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन दर्शन लाल जैन ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया यह बहुत कम देखने को मिलता हैं,हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी ने जो पौधा लगाया था उसको सींचने का व आगे बढ़ाने का जिम्मेवारी भाजपा सरकार ने उन्हें सौंपी है और उनका भरसक प्रयास है कि सरस्वती नदी के पानी को पूरे हरियाणा में प्रवाहित किया जाए ,दर्शन लाल जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए पिछले वर्ष 180 किलोमीटर के एरिया में सरस्वती नदी का पानी प्रवाहित किया गया,की गई हो रहा है आगे भी उन का भरसक प्रयास रहेगा कि इस शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,हरियाणा लॉ कमीशन के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग ने कहां की हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी द्वारा दिखाए गए मार्ग को प्रशस्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करे, जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण करें ताकि अगला जयंती समारोह आदिबद्री में मनाया जा सके। इस दौरान नीरज जैन,रितेश जैन,माधर्व ,नीरा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश,जिला जगाधरी संघचालक मुकेश गर्ग,रमेश धारीवाल,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारतभूषण भारती,सरस्वती हैरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमन धूमनसिंह किरमिच, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,सरस्वती बोर्ड सदस्य लक्ष्य बिन्द्र,सदस्य रजनी प्रकाश,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,नीरज जैन,लक्ष्मी गुप्ता, भारत भूषण कोशिक,अशोक मेंहदीरत्ता उपस्थित रहे।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई ने  मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला में पत्रकार समारोह का किया आयोजन

  • पत्रकारों को एकजुट होकर रहना चाहिए
  • रणधीर सिंह धीरू पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता और हर पक्ष को दिखाएं
  • रमेश बैटरीवाला पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते : विजेंदर लोहान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 22 मार्च :

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई के तत्वावधान में पुलिस चौकी बरवाला के सामने स्थित मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला के प्रांगण में पत्रकार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं मार्केट कमेटी बरवाला के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला और विशेष आमंत्रित अतिथि आइस स्केटिंग एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लोहान थे। इस समारोह में मुख्य वक्ता कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल सचिव राजेश शर्मा और नवल सिंह ने वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की। मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा ने किया| हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।

हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए। इस समारोह के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने अपने संबोधन में पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने  कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है| पत्रकार में चिंतन, मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए|  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।

पत्रकार को चाहिए कि वो निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे विजेंद्र लोहान ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं| इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वो अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है। कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप के  राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व वरिष्ठ पत्रकार नरेश सेलपाड ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा कि पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है| अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वो मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए कि जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है| खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए। वक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रांतीय महासचिव नवल सिंह ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। इस समारोह में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रदेश उपप्रधान फुल कुमार अजमेरा, राजेश सलुजा, कुलदीप सोनी, जगदीश असीजा, अमित गोयल, नवप्रीत कौर शाह, वीरेंद्र सोनी, घनश्याम दास जिंदल, सुनील मान, लालवीर गौतम, श्याम सुंदर, हरकेश जांगड़ा, दीपक गिरधर, हनीफ खान, केशव धमीजा, राज बिमल, ब्रह्मस्वरूप बिमल, अनुराग सिंह, राहुल राजपूत, महेश तेहरिया, मयंक, मुकेश माही, शम्मी रंगा, कृष्ण सलुजा, उपप्रधान महेश कुमार, रणसिंह पवार, प्रेम सिंह चहल, प्रवीण सैन, अनूप कुंडू, नरेश कुमार, सौरभ मित्तल, कपिल मेहता, हरभगवान भारद्वाज, ,कृष्ण कुमार आर्य, रमेश कुमार शर्मा, अंग्रेज बुरा, रीना राजपूत, रवीना, मुनीश सलूजा, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुलशन पठनेजा व विकास रतन महेंद्र सेतिया समेत हिसार क्षेत्र के पत्रकारों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 March, 2023

फर्जी लोन ऐप से रहे सावधान, बगैर ऋण लेकर भी हो जाएंगे कर्जदार : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर साइबर धोखाधडी से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को साइबर अपराधो सें बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना रहा ।

जिस सबंध में पुलिस  उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि साइबर क्रिमनल हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में आजकल फोन ऐप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं । फर्जी लोन ऐप के माध्यम से फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं । यह फर्जी कंपनियां लोन लेने वाले आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों को फोन करके अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं । जो बदनामी के डर से लोग गलत कदम उठा लेते हैं । ऐेसे फर्जी लोन ऐप से सावधान रहें और डरे नहीं । अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और इसके अतिरिक्त नजदीकी पुलिस थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें । ऐसी फर्जी कंपनियां किस्त देने पर भी आप पर कर्ज दिखाती हैं और दोगुना ब्याज मांगती है । इसके अलावा फर्जी कंपनियां आवेदक की फोटो में फेरबदल करके उनको आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक करने लगती हैं । ऐसे में साइबर अपराधियो से बचनें के लिए लॉन देनें वालें ऐप व कंपनी के बारें में जांच लें कि वह आरबीआई की मदद से लोन दे रही है या नही । इसके अलावा बैंक से भी क्रास चेक कर लें । और यह भी सुनिश्ति कर ले कि जो ऐप आपको लॉन दे रही है उसकी ब्यान दरें पहले से ही निर्धारित करवा लें और उसका एग्रीमेंट भी करवाएं ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके । अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्त, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीकों के बारे में पहले से ही स्पष्ट जानकारी नहीं देता तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है । ऐप द्वारा लोन लेने से पहले ब्याज दर को लेकर शर्तें स्पष्ट की जानी बहुत जरूरी है । अगर कोई ऐप कह रहा है कि वह चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देगा तो यह जरूर जान लें कि ब्याज मासिक लगेगा या सलाना । क्योंकि कुछ ऐप दावा करते हैं कि चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि यह दर मासिक थी । जिसकी वजह से आप पर सालाना फीसदी ब्याज का बोझ हो सकता है । ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते हो या प्रीपेमेंट अथवा प्रीक्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं उन पर विश्वास न करें । अगर कोई ऐप आपके बैंक खाते की जानकारी डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगता है तो न दें और सावधान रहें। जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी रेटिंग और रिव्यू को भी जरूर देखें और ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर और नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

ट्रैफिक पुलिस नें 141 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूल, कॉलेज इत्यादि में विधार्थियो को यातायात नियमों की अहमियतता के बारे में जागरुक किया जा रहा है क्योकि आज के समय हर व्यकित के पास वाहन है और वाहन चालक के साथ -2 पैसेंजर बैठी सवारी को भी यातायात नियमों की पालना करना अहम जरुरी है क्योकि मोटर वाहन का प्रयोग करते समय एक छोटी अचूक से बडा हादसा घटित हो जाता है जिसकी वजह से व्यकित अपनी अमूल्य जिन्दगी से हाथ धो बैठता है इसलिए हर व्यकित दृढता से यातायात नियमों की पालना करें और अपनें साथी घर परिवार के सदस्यो को भी यातायात नियमों की पालना हेतु जानकारी दें । ट्रैफिक निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें हेतु सीसीटीवी कैमरो तथा नाकों द्वारा निगरानी करके वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है.

इसी लगातार कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 21 मार्च 2023 को कुल 141 वाहन चालकों के चालान काटे गये है । जिनमें से 52 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ,89 ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबंदी करते समय किए गये है । ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त दिशा में वाहन चलाना , अवैध स्थान पर पार्किग वाहन, ट्रीपल राईडिंग, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये है । यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।  

जल सरंक्षण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक : रजनी गोयल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

विश्व में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है और यह संयोग है कि इस वर्ष नवसंवत अर्थात चैत्र प्रतिपदा की शुरुआत की तिथि भी वही है। हम चाहते हैं कि आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अवसर पर पानी बचाने और पेड़ लगाने का संकल्प लें।

उक्त उद्गार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विश्व जल दिवस पर  रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह रैली दशहरा ग्राउंड कार्यालय से होती है शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2023 को हर्षोल्लास के साथ तीसवां विश्व जल दिवस और नव विक्रम संवत 2080 मना रहे हैं। एक्सीलरेटिंग चेंज ( त्वरित परिवर्तन )थीम को लेकर विश्व जल दिवस मनाया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को  विश्व जल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

गौरतलब है कि जिला भर में ग्राम पंचायतों में भी विश्व जल दिवस मनाया गया और लोगों को जल संरक्षण करने के बारे जागरूक किया गया। बीआरसी राजवीर सिंह द्वारा बिलासपुर में महेंद्र कुमार बीआरसी द्वारा गुर्जर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, अशोक कुमार द्वारा तिगरा ग्राम पंचायत, विजय कुमार द्वारा सिंह पुरा ग्राम पंचायत,  मेनका बीआरसी द्वारा तलाकोर,मुनीष कुमार द्वारा ठस्का जसविंदर द्वारा रादौरी ग्राम पंचायत में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में  जल जीवन मिशन दिशा निर्देश पुस्तिका दी गई और ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के पुनर्गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ,पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट बांटी गई  और लोगों को जल  जीवन मिशन, पानी का सदुपयोग करने, पानी की बर्बादी ना करने ,खुले नलों पर टूंटी लगाने  बारे जागरूक किया ।

इस  कार्यक्रम में दलजीत सिंह ,पवन कुमार ,रोशन कुमार, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।