Friday, January 10
  • हरियाणा सरकार के एक्सईएन  को फायदा पहुंचाने हेतु सीएम के ओएसडी ने बैंक से मिलीभगत से करवाई एसओपी की शर्तों को दरकिनार कर  सेक्टर 37 चंडीगढ़ में कोठी की  रजिस्ट्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने भी इस  रजिस्ट्री पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया की जाहिर 

चंडीगढ़ , एक हाई प्रोफाइल मामले में हरियाणा सी एम के ओएसडी  ने हरियाणा सरकार के एक्सईएन को फायदा पहुंचाने हेतु 3 करोड़ के घर की रजिस्ट्री बैंक से मिलीभगत कर  लोन के एनपीए होने पर , मालिक को बिना मौका दिए जबरन  1.50 करोड़ में करवाई ।

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने स्टेट ऑफिस द्वारा सेक्टर 37 की एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री तीन हिस्सों में   पति -पत्नी व  सास  के नाम करने पर प्रशासन  के दोगले फैसले पर हैरानी जाहिर की  उनका कहना है कि लगता है प्रशासन की  s&op के मायने शहरवासियों के लिए अलग व सरकार की अपनी रजिस्ट्रीओं के लिए अलग है । एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्टरी जितेंद्र  सिंह ने हैरानी जाहिर की कि हिंदू अनडिवाइडेड  फैमिली में सास की कोई परिभाषा   नहीं है  फिर  प्रशासन ने इसे कैसे अंजाम दिया।क्या है मामला 

गौरतलब है कि पिछले 1 मार्च को बैंक द्वारा बेची हुई 3471, सेक्टर 37 की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री स्टेट ऑफिस द्वारा पत्नी श्वेता गगनेजा पति सुनील गगनेजा व सास विमल मेहता के नाम की थी । कोठी के रजिस्टर्ड ऑनर ने भी डी सी को मामले की शिकायत दर्ज कराई है।