Thursday, January 9

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई

ज्योति मनचंदा को आज तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ वार्ड नंबर 3 का इंचार्ज नियुक्त किया ,ज्योति मनचंदा ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में आने वाले एरिया बापूधाम फेज 1-2-3, पुलिस लाइन व EWS कॉलोनी की कार्यकारिणीयों का गठन जल्द ही किया जायेगा ,

ज्योति मनचंदा ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों को तेज करने व शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये 29 मार्च अस्टमी वाले दिन न्यू कांग्रेस पार्टी की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा ,

उन्होंने कहा वार्ड के लोगों की सेवा करेंगे एवं वार्ड को क्राइम फ्री बनाने की ओर देंगे विशेष ध्यान |